50 पर ऑल आउट होने पर श्रीलंका क्रिकेट में मची खलबली, दसुन शनाका छोड़ सकते हैं कप्तानी
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका आगामी विश्व कप से पहले टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
एशिया कप 2023 में फाइनल मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में श्रीलंका की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे ताश के पत्तों की तरह ढह गई। श्रीलंका सिर्फ 50 रन पर ढेर हो गई, जिसके कारण उसकी काफी किरकिरी हुई और इस वजह से टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दसुन शनाका विश्व कप से पहले कैप्टेंसी के पद से हट सकते हैं।
आगामी विश्व कप से पहले श्रीलंका की इस शर्मनाक हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि दसुन शनाका के नेतृत्व में ही टीम नए मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हुई है। रेव स्पोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट दसुन शनाका के कप्तानी से हटने का आधिकारिक ऐलान कर सकता है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस श्रीलंका क्रिकेट टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं। वहीं वनडे विश्व कप स्क्वॉड में एंजलो मैथ्यूज का नाम भी जुड़ सकता है।
आईसीसी रैंकिंग में मोहम्मद सिराज ने लगाई जर्बदस्त छलांग, फिर बने नंबर वन गेंदबाज
श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर दसुन शनाका का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं रहा है। 32 वर्षीय ने पिछली 6 पारियों में सिर्फ 54 रन बनाए हैं। एशिया कप के दौरान भी उनका बल्ला शांत रहा। उन्होंने 2022 से 33 मैचों में 489 रन बनाए हैं। कई अनुभवी खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद दसुन शनाका ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को नए स्तर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में टीम पिछले साल एशिया कप जीती थी। श्रीलंका ने उनकी कप्तानी में लगातार 13 वनडे मैच भी जीते। श्रीलंका क्रिकेट टीम आगामी विश्व कप में अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 अक्टूबर को खेलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।