IPL 2024 : बाउंड्री लाइन के पास गिरने के बाद भी अजिंक्य रहाणे ने लपका विराट कोहली का कैच, रचिन रविंद्र की मदद से भेजा पवेलियन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में 20 गेंद में 21 रन ही बना सके। रहाणे ने रचिन की मदद से कोहली का बाउंड्री लाइन के पास दमदार कैच पकड़ा।
अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र ने आईपीएल 2024 के पहले ही मैच में बेहतरीन फील्डिंग की, जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कुछ बड़े विकेट हासिल करने में कामयाब रही। आरसीबी की पारी के पांचवें ओवर में रचिन रविंद्र ने फाफ डुप्लेसी का कैच पकड़ा। वहीं विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन 12वें ओवर में अजिंक्य रहाणे ने शानदार डाइव लगाकर गेंद पकड़ी और फिर रचिन की तरफ फेंकी, जिससे वह कैच आउट हो गए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी पारी के दौरान 6 गेंद में तीन विकेट गंवा दिए थे, जिससे टीम दबाव में आ गई थी। इसके बाद विराट कोहली ने ग्रीन के साथ मिलकर पारी को संभाला। लेकिन 12वें ओवर में वह कैच आउट हो गए। विराट कोहली ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन वह बाउंड्री लाइन को पार नहीं कर सके।
डीप मिड विकेट पर खड़े रहाणे ने अपने दाहिने ओर जाकर गेंद को डाइव मारकर लपका। हालांकि उन्हें लगा कि शायद वह गेंद के साथ बाउंड्री लाइन को छू लेंगे, उन्होंने तुरंत ही गेंद को रचिन के पास फेंका जो खुद वहां पहुंच गए थे और उन्होंने आसानी से गेंद को पकड़कर कैच पूरा किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली 20 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरूआती मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ छह विकेट पर 173 रन बनाए। आरसीबी के लिये विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने सर्वाधिक 48 रन बनाये। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 35 रन की पारी खेली। सीएसके के लिए मुस्तफिजुर रहमान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।