Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Air Hostess Offers former india captain MS Dhoni Chocolates in Viral Video

फ्लाइट के दौरान एमएस धोनी को मिला सरप्राइज, साक्षी के सामने एयर होस्टेस ने दिया चॉकलेट का बॉक्स और लेटर

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक एयर होस्टेस उन्हें चॉकलेट से भरा हुआ बॉक्स देते हुए नजर आ रही है। इस दौरान धोनी की पत्नी साक्षी भी मौजूद थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 June 2023 06:59 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग ज्यादातर एक्टिव क्रिकेटरों से ज्यादा है। धोनी अब सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आते हैं और आईपीएल के पिछले सीजन में उनके हर एक मैच को देखने के लिए भारी तादाद में फैंस स्टेडियम पहुंच थे। एमएस धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक के सबसे महान कप्तानों में से एक रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीते। 2020 में संन्यास ले चुके एमएस धोनी फील्ड में हो या उसके बाहर फैंस का दिल जीतने में हमेशा कामयाब रहते हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक एयर होस्टेस उन्हें चाकलेट से भरा हुआ बॉक्स देते हुए नजर आ रही है। वहीं वीडियो में दिखाई दे रहा है, जब धोनी एयर होस्टेस से बात कर रहे तो उससे पहले वह अपने टैबलेट में कैंडी क्रश गेम खेल रहे थे। इस बीच एयर होस्टेस ने बॉक्स ले जाकर धोनी के पास रखा, जिसमें से उसने एक लेटर भी धोनी को दिया। धोनी ने बॉक्स से एक खजूर का पैकेट उठाया और बॉक्स लेकर जाने के लिए कहा।

भारतीय टीम में विराट कोहली ने लाया फिटनेस कल्चर, ईशांत शर्मा ने पूर्व कप्तान से जुड़े खोले कई राज

आईपीएल 2023 में एमएस धोनी घुटने की चोट के साथ खेल रहे थे, जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पांचवीं बार टीम को चैंपियन बनाया। हालांकि आईपीएल के खत्म होने के बाद धोनी ने घुटने की सर्जरी करवाई और अभी वह रिकवरी से गुजर रहे हैं। वहीं कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल का 16वां सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल होगा। लेकिन फाइनल जीतने के बाद धोनी ने उम्मीद जताई है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह अगले सीजन भी खेलते हुए नजर आएंगे। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें