Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ahead of IPL 15 KL Rahuls post go viral shared the photo and wrote Apun is on the moon

IPL के शुरू होने से पहले केएल राहुल का पोस्ट हुआ वायरल, फोटो शेयर करके लिखा- चांद पे है अपुन

केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 और टेस्ट सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा नहीं है। राहुल ने अपने...

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 2 March 2022 09:08 PM
share Share
Follow Us on

केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 और टेस्ट सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा नहीं है। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की और दावा किया कि उन्होंने चांद पर तस्वीर खींची है। केएल राहुल की तस्वीर एडिट की हुई नजर आ रही है। हालांकि राहुल की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस पोस्ट पर 7 लाख के लगभग लाइक्स मिल चुके हैं।  

केएल राहुल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''चांद पे है अपुन''। ये डायलॉग मशहूर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 का है। हालांकि राहुल की पोस्ट पर उनके करीबियों ने जमकर मजे लिए। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने मजाक करते हुए लिखा, "बॉबी, क्या आप ऐप्पल मैप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं?"

केएल राहुल 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 15वें सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. लखनऊ ने पहले ही भारत के करिश्माई बल्लेबाज लोकेश राहुल, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को रिटेन किया था।

 

लखनऊ की टीम ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये की कीमत पर रिटेन किया है। जो आईपीएल इतिहास की सबसे अधिक रिटेंशन फीस है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ और युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला किया केएल राहुल को टीम का कप्तान चुना गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें