वह सदन को गुमराह कर रहे हैं...राहुल गांधी ने अग्निवीर पर किया दावा तो भड़क उठे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Rahul Gandhi on Agniveer: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमले किए। इस दौरान राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाया। नेता विपक्ष ने कहा कि वह हाल में चंडीगढ़ गए थे।
Rahul Gandhi on Agniveer: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमले किए। इस दौरान राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाया। नेता विपक्ष ने कहा कि वह हाल ही में चंडीगढ़ गए थे। एक अग्निवीर ने लैंडमाइन ब्लास्ट अपनी जान गंवा दी, लेकिन उसे शहीद का दर्जा नहीं दिया गया। उसके परिवार को कोई कंपनसेशन नहीं मिला। राहुल गांधी यहीं नहीं रुके बल्कि, यहां तक कह गए कि अग्निवीर एक यूज एंड थ्रो लेबर हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई। राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी इस सदन को गुमराह कर रहे हैं। रक्षा मंत्री ने बताया कि सीमा पर जान गंवाने वाले अग्निवीर को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी गई है।
इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य खुद के हिन्दू होने का दावा करते हैं, लेकिन हिन्दू हिंसक नहीं होता जबकि ये नफरत फैलाते हैं और हिंसा को बढ़ावा देते हैं। भाजपा ने हिन्दू धर्म पर हमले का मुद्दा उठाया और कहा कि श्री गांधी पूरे हिन्दू समाज को हिंसक कह रहे हैं जो गलत है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हस्तक्षेप किया तो सत्ता पक्ष के लोगों ने नियमों का हवाला देते हुए श्री गांधी से कहा कि उन्होंने पूरे हिन्दू समाज को हिंसक कहा है इसलिए उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि संविधान पर तथा देश के सिस्टम पर भाजपा ने रणनीति के तहत हमला शुरु किया है। सत्ता की शक्ति का इस्तेमाल कर अल्पसंख्यकों तथा विपक्ष के सदस्यों पर हमले हो रहे हैं और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस हमले का शिकार खुद मैं भी रहा हूं। मुझे दो साल के लिए जेल भेजने का आदेश मिला, मुझे संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया, मेरा घर छीना गया और जब इस तरह के आक्रमण होते हैं तो पूरा विपक्ष संविधान विरोधी आइडिया के खिलाफ एकजुट हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।