Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़After the Stellar Performance in his Come Back ODI Match against Pakistan in Asia Cup 2018 Ravinder Jadeja says he has nothing prove in front of anyone

धमाकेदार वापसी के बाद बोले रवींद्र जडेजा - मुझे किसी को कुछ साबित नहीं करना

बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2018 के सुपर-4 मुकाबले में गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा है कि वह भारतीय टीम में इस वापसी को हमेशा याद रखेंगे। क्योंकि वह इस बार...

भाषा। दुबई। Sat, 22 Sep 2018 04:58 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2018 के सुपर-4 मुकाबले में गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा है कि वह भारतीय टीम में इस वापसी को हमेशा याद रखेंगे। क्योंकि वह इस बार काफी लंबे समय तक बाहर रहे, साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा की 15 महीने बाद भारत की वनडे टीम में वापसी हुई थी। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने 10 ओवर के कोटे में 29 रन देकर चार विकेट झटके। उन्हें 'मैन आफ द मैच' चुना गया।

अभी 2019 वनडे विश्व कप के लिए नहीं सोच रहे रवींद्र जडेजा    
जडेजा ने मैच के बाद कहा, 'मैं हमेशा इस वापसी को याद रखूंगा क्योंकि मैंने करीब 480 दिन के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। मुझे किसी को कुछ साबित नहीं करना। मुझे अपने कौशल को और निखारने की जरूरत है। मुझे किसी को यह दिखाने की जरूरत नहीं है कि मैं क्या कर सकता हूं। मुझे खुद को ही चुनौती देने की आवश्यकता है। 2019 विश्व कप में अभी कुछ समय है, हमें उससे पहले काफी मैच खेलने हैं और मैं अभी से कुछ भी टिप्पणी नहीं कर सकता। मेरा लक्ष्य है कि मुझे जब भी मौका मिले मैं आज जैसा ही प्रदर्शन करूं। इसके बारे में अभी कुछ नहीं सोच सकता। मेरा ध्यान इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर लगा है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें