संजू सैमसन के शतक के बाद गौतम गंभीर ने सिलेक्टर्स से पूछे कड़े सवाल- क्या इसके बाद अब...
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में मैच विनिंग सेंचुरी लगाई। इसके बाद गौतम गंभीर ने सिलेक्टर्स से कुछ कड़े सवाल पूछे हैं।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में शतक लगाकर अपने करियर को रिस्टार्ट किया है। हालांकि इसके साथ ही गंभीर ने इंडियन क्रिकेट टीम के सिलेक्टर्स से कुछ कड़े सवाल भी पूछे हैं कि क्या वह संजू सैमसन को टीम में बनाए रखेंगे? इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी और निर्णायक मुकाबला 21 दिसंबर को खेला गया। टीम इंडिया मुश्किल में थी और 50 रनों से पहले दो विकेट गिर चुके थे, ऐसे में संजू सैमसन ने दमदार बैटिंग की। सैमसन इस मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे और शतक ठोका। मैच विनिंग शतक के लिए सैमसन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। सैमसन ने 2015 में डेब्यू किया था और अभी वह 29 साल के हैं। इसके बाद से उन्होंने कभी भी लगातार खेलने का मौका नहीं मिला है और वह टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं।
गंभीर ने आगे कहा, 'लेकिन हमें देखना होगा कि टीम संजू सैमसन को कितना मौका देती है, क्योंकि अगला वर्ल्ड कप आने में अभी काफी समय है। मुझे लगता है कि सैमसन जिस तरह के खिलाड़ी हैं, टीम इंडिया को इनके साथ टिके रहना चाहिए। टीम इंडिया के पास हमेशा से मजबूत टॉप बैटिंग ऑर्डर रहा है, लेकिन सैमसन मिडिल ऑर्डर में मजबूती दे सकते हैं। इस पारी के साथ सैमसन ने अपने करियर को फिर से शुरू किया है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।