Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़After retirement from IPL Dinesh Karthik got a ticket to USA got this role in T20 World

IPL से रिटायरमेंट के बाद दिनेश कार्तिक को मिला टिकट टू USA, टी20 वर्ल्ड में मिला ये रोल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कॉमेंट्री पैनल का ऐलान हो गया है। दिनेश कार्तिक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कॉमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। दिनेश कार्तिक अपने रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 24 May 2024 04:09 PM
share Share

ICC T20 World Cup Commentary Panel: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कॉमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है। रवि शास्त्री, नासिर हुसैन, इयान स्मिथ, मेल जोन्स, हर्षा भोगले और इयान बिशप जैसे बड़े नाम कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा है, इसके अलावा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक भी इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कॉमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है और 22 मई को उन्होंने एलिमिनेटर मैच के रूप में अपने करियर का आखिरी आईपीएल मैच खेला था। दिनेश कार्तिक के अलावा एबोनी रेनफोर्ड-ब्रेंट, सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रैथवेट, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच और लिसा स्टालेकर भी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं।

दिनेश कार्तिक ने कहा, 'यह टूर्नामेंट कई मायनों में बहुत अलग होने वाला है, जिसके चलते यह और ज्यादा एक्साइटिंग काम होगा। 20 टीमें और 55 मैचों के अलावा कुछ नए वेन्यू... यह सबकुछ मिलाकर काफी शानदार कॉम्बिनेशन है, मैं इसमें हिस्सा लेने के लिए बेताब हूं। इतने हाइ-क्लास कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा होना मेरे लिए काफी अच्छा अनुभव है। जिन खिलाड़ियों के साथ मैं हाल में खेला हूं उनके लिए कॉमेंट्री करना इस काम को और ज्यादा मजेदार बनाता है।'

कॉमेंट्री पैनल में रिकी पोंटिंग, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडेन, रमीज राजा, इयोन मोर्गन, टॉम मूडी और वसीम अकरम भी शामिल होंगे। अमेरिकी कॉमेंटेटर जेम्स ओब्रायन जिनको जॉमब्वॉय के नाम से भी जाना जाता है, वो भी इस कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून को होना है। टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच 29 जून को खेला जाना है। 

ये भी पढ़ें:युवराज सिंह, क्रिस गेल के बाद अब शाहिद अफरीदी को T20 WC में मिली ये अहम जिम्मेदारी, ICC ने किया ऐलान
ये भी पढ़ें:Dinesh Karthik and Dipika Pallikal Love Story: दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लिकल कब, कहां और कैसे मिले थे पहली बार... खुले कई सारे राज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें