Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Afghanistan win the T20 World Cup 2024 title Shahid Afridi said No one should be surprised if they lift the trophy

अफगानिस्तान जीतेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब? शाहिद अफरीदी बोले- अगर वे ट्रॉफी उठाते हैं तो...

SA vs AFG Semifinal: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने अफगानिस्तानी टीम को खिताब का प्रबल दावेदार बताया है। उनका कहना है कि अगर अफगानिस्तान ट्रॉफी उठाता है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 27 June 2024 06:17 AM
share Share
Follow Us on

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान की टीम को लेकर दिग्गज क्रिकेटर अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने अफगानिस्तानी टीम को खिताब का प्रबल दावेदार बताया है। उनका कहना है कि अगर अफगानिस्तान ट्रॉफी उठाता है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। बता दें, अफगानिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को तो सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को हराकर नॉक आउट स्टेज में अपनी जगह बनाई है। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला साउथ अफ्रीका से है। 

शाहिद अफरीदी ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, "उन्हें यह जानकर बहुत आत्मविश्वास होना चाहिए कि वे पहले ही न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को एक शानदार, कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में हरा चुके हैं। अगर वे ऐसा कर सकते हैं, तो वे ट्रॉफी भी उठा सकते हैं और अगर वे ऐसा करते हैं, तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।"

राशिद खान की अगुवाई वाली इस टीम ने सुपर-8 के आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा है। उनका नॉक आउट स्टेज में मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है। इन दोनों में से किसी टीम ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में ये दोनों टीमें फाइनल में कदम रख इतिहास रच सकती है।

अफरीदी का मानना ​​है कि "वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचना न केवल अफगानिस्तान के गौरवशाली राष्ट्र के लिए अच्छा है, बल्कि क्रिकेट के लिए भी बहुत बढ़िया है। इससे उन देशों में क्रिकेट के महान खेल को बढ़ावा मिलेगा, जहां उन्हें अब 'छोटे' नहीं माना जाता और युवा क्रिकेटरों को बड़े सपने देखने और राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। आमतौर पर, नई टीमों को शीर्ष चार में पहुंचते देखना अद्भुत है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें