Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Afghanistan vs Netherlands Live Score Cricket world cup 2023 Match on 3rd Nov 2023 at Ekana Stadium in Lucknow AFG vs NED 34th Match Latest Updates in Hindi

AFG vs NED Highlights: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में लगाई जीत की हैट्रिक, नीदरलैंड को किया तहस-नहस

Afghanistan vs Netherland Highlights World cup 2023: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड को 7 विकेट से धूल चटाई। अफगानिस्तान को 180 का टारेगट मिला। अफगानिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 3 Nov 2023 08:21 PM
share Share
Follow Us on

Afghanistan vs Netherland Highlights World cup 2023: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत की हैट्रिक लगा दी है। अफगानिस्तान ने शुक्रवार को नीदरलैंड के खिलाफ 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। अफगानिस्तान को 180 रन का टारगेट मिला, जो उसने 31.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर आसान से चेज कर लिया। अफगानिस्तान ने मौजूदा वर्ल्ड कप में सात मैचों में ओवरऑल चौथी जीत अपने नाम की। अफगानिस्तान टीम सेमीफाइन की दौड़ में बनी हुई है। उसके आठ अंक हो गए हैं। नीदरलैंड को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। उसके खाते में चार अंक हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की। रहमानुल्लाह गुरबाज (10) और इब्राहिम जादरान (20) ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। गुरबाज को वैन बीक ने छठे और जादरान को डेर मेरवे ने 11वें ओवर में आउट किया। इसके बाद, रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने तीसरे विकेट के लिए 74 रन की पार्टनरशिप की। रहमद 54 गेंदों में 52 रन बनाने के बाद 23वें ओवर में जुल्फिकार का शिकार बने। रहमत ने 8 चौके लगाए। शाहिदी और अजमतुल्लाह ओमरजई ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की अटूट साझेदारी की। शाहिद ने 64 गेंदों में 6 चौकों के जरिए नाबाद 56 रन बनाए। ओमरजई 28 गेंदो में 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने तीन चौके ठोके। 

इससे पहले, नीदरलैंड की टीम टॉस जीतने के बाद 46.3 ओवर में 179 रन पर सिमट गई। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (58) ने सर्वाधिक रन बनाए। मैक्स ओडॉउड ने 42 और कॉलिन एकरमैन ने 29 रन का योगदान दिया। ओडॉउड और एकरमैन ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। नीदरलैंड की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके पांच खिलाड़ी 97 रन पर पवेलियन लौट गए। नीदरलैंड के छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। वेस्ले बैरेसी (1), कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (0), बास डी लीडे (0), साकिब जुल्फिकार (3), लोगान वैन बीक और लोगान वैन बीक (4) का बल्ला नहीं चला। अफागनिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने तीन विकेट चटकाए। नूर अहमद ने दो और मुजीब उर रहमान ने एक विकेट लिया। नीदरलैंड के चार खिलाड़ी रनआउट हुए।

Afghanistan vs Netherland Updates in Hindi

AFG 181/3 (31.3 ओवर)

NED 179/10 (46.3 ओवर)

Afghanistan vs Netherland: अफगानिस्तान ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है। शाहिदी ने विजयी चौका लगाया। शाहिदी 56 और ओमरजई 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

Afghanistan vs Netherland Live Score: अफगानिस्तान का तीसरा विकेट रहमत शाह के तौर पर गिरा है। उन्होंने 54 गेंदों में 52 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके लगाए। उन्हें साकिब जुल्फिकार ने 23वें ओवर में कॉट एंड बोल्ड किया। रहमत और शाहिदी ने तीसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की।

Afghanistan vs Netherland Live Score: रहमत शाह ने 47 गेंदों में फिफ्टी जड़ी है। शाहिदी 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कंप्लीट कर ली है।

Afghanistan vs Netherland Live Score: रहमत और शाहिदी ने बखूबी मोर्चा संभाल रखा है। दोनों के बीच 25 रन की साझेदारी हो गई है। रहमत 31 और शाहिदी 10 रन बनाकर टिके हैं।

Afghanistan vs Netherland Live Score: मेरवे ने नीदरलैंड को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने 11वें ओवर में इब्राहिम जादरान को बोल्ड किया। उन्होंने 34 गेंदों में 20 रन बनाए। जादरान ने 2 चौके लगाए। रहमत शाह 22 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 2 के निजी स्कोर पर हैं।

Afghanistan vs Netherland Live Score: अफगानिस्तान को पहला झटका गुरबाज के रूप में लगा है। उन्होंने 11 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 10 रन बनाए। उन्हें वैन बीक ने छठे ओवर में विकेट के पीछे कैच कराया। उन्होंने पहले विकेट के लिए जादरान के  साथ 27 रन की साझेदारी की। जादरान 13 और रहमत शाह 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Afghanistan vs Netherland Live Score: अफगानिस्तान की पारी का आगाज हो गया है। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान लक्ष्य का पीछा करने करने आए हैं। नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त ने पहला ओवर डाला और 9 तीन रन खर्च किए, जिसमें एक वाइड शामिल है। गुरबाज ने एक चौके समेत 6 रन बटोरे। जादरान ने दो रन बनाए।

Afghanistan vs Netherland Live Score: नीदरलैंड ने अफगानिस्तान को 180 रन का टारगेट दिया। नीदरलैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर पॉल वैन मीकेरेन रहे। उन्होंने 24 गेंदों में 4 रन बनाए। उन्हें नबी ने एलबीडब्ल्यू किया। आर्यन दत्त 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

Afghanistan vs Netherland Live Score:  नूर अहमद ने नीदरलैंड को नौवां झटका दिया है। उन्होंने 42वें ओवर में रूलोफ वैन डेर मेरवे (33 गेंदों में 11) को जादरान के हाथों कैच कराया।

Afghanistan vs Netherland Live Score: नीदरलैंड को आठवां झटका साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट के तौर पर लगा है। उन्होंने 86 गेंदों में 58 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके लगाए। एंगेलब्रेक्ट 35वें ओवर में रनआउट हुए।

Afghanistan vs Netherland Live Score: एंगेलब्रेक्ट ने 74 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है। यह उनका मौजूदा वर्ल्ड कप में दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले, लोगान वैन बीक ने अपना विकेट गंवाया। उन्होंने 13 गेंदों में 2 रन बनाए। बीक को नबी ने 31वें ओवर में स्टंप आउट कराया।

Afghanistan vs Netherland Live Score: नूर अहमद ने अफगानिस्तान को छठी सफलता दिलाई है। उन्होंने साकिब जुल्फिकार को 26वें ओवर में विकेट के पीछे कैच कराया। जुल्फिकार 15 गेंदों में 3 रन ही बना सके। एंगेलब्रेक्ट 25 रन बनाकर टिके हैं।

Afghanistan vs Netherland Live Score: नीदरलैंड का पांचवां विकेट बास डी लीडे के रूप में गिरा है। उन्होंने 6 गेंदों ें 3 रन बनाए। उन्हें मोहम्मद नबी ने 21वें ओवर में विकेटकीपर इकराम के हाथों लपकवाया। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनका साथ देने के लिए साकिब जुल्फिकार आए हैं।

Afghanistan vs Netherland Live Score: नीदरलैंड की पारी लड़खड़ा गई है। नीदरलैंड ने 92 रन बनाकर 4 विकेट खो दिए हैं। कॉलिन एकरमैन और स्कॉट एडवर्ड्स 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर रनआउट हुए। एकरमैन ने 35 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 29 बनाए। कप्तान एडवर्ड्स का खाता नहीं खुला।

Afghanistan vs Netherland Live Score: नीदरलैंड का दूसरा विकेट मैक्स ओडॉउड के रूप में गिरा है। वह फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 40 गेंदों में 9 चौकों के जरिए 42 रन बनाए। ओडॉउड 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर रनआउट हुए।

Afghanistan vs Netherland Live Score: मैक्स ने अफगानी बॉलर्स की नाक में दम कर रखा है। वह 11वीं वनडे फिफ्टी के नजदीक हैं। वह 40 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। एकरमैन 18 रन बना चुके हैं। नीदरलैंड पहले पावर प्ले में 1 विकेट गंवाकर 66 रन जुटाए

Afghanistan vs Netherland Live Score:  खराब शुरुआत के बाद मैक्स ओडॉउड और कॉलिन एकरमैन ने मोर्चा संभाल रखा है। मैक्स 20 और एकरमैन 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। नीदरलैं ने शुरुआती पांच ओवर में 28 रन बनाए।

Afghanistan vs Netherland Live Score: मुजीब उर रहमान ने बर्रेसी को एलबीडब्ल्यू आउट कर अफगानिस्तान को दिलाई पहली सफलता।

Afghanistan vs Netherland Live Score: बर्रेसी और मैक्स ओडॉउड की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। मुजीब उर रहमान गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।

Afghanistan vs Netherland Live Score: लखनऊ के आईपीएल लोकल खिलाड़ी नवीन उल हक को आज के मुकाबले में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह नूर अहमद प्लेइंग 11 में आए हैं। अफगानिस्तान मुजीब उर रहमान, राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद समेत 4 स्पिनर्स के साथ आज मैदान पर उतरेगा।

Afghanistan vs Netherland Live Score: नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला-

नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।

Afghanistan vs Netherland Live Score: रहमानुल्लाह गुरबाज़ को पिछले मैच में विकेट कीपिंग करनी पड़ी थी क्योंकि नियमित विकेट कीपर इकराम अलीखिल चोटिल हो गए थे। हालांकि टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि इकराम की ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह आज का मैच खेलेंगे, इसका पुष्टि कोच जोनाथन ट्रॉट कर चुके हैं।

Afghanistan vs Netherland Live Score: स्कॉट एडवर्ड्स का वनडे में स्पिन के खिलाफ औसत 65.92 है। उन्होंने इस दौरान 794 गेंदों पर 791 रन बनाए हैं। वह मुजीब उर रहमान और राशिद खान के खिलाफ नीदरलैंड के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

Afghanistan vs Netherland Live Score: अफगानिस्तान वर्सेस नीदरलैंड्स हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो यहां अफगानी टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 9 वनडे खेले गए हैं जिसमें अफगानिस्तान को 7 बार जीत मिली है। ऐसे में आज भी इस टीम का नीदरलैंड्स पर दबदबा रहने वाला है।

Afghanistan vs Netherland Live Score: अफगानिस्तान के फिलहाल तीन मैच बाकी है और इस टीम के पास 12 अंकों तक पहुंचने का मौका है। अगर टीम 12 पॉइंट्स हासिल करने में कामयाब रहती है तो उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी बढ़ जाएगी। इस वर्ल्ड कप में अफगानी टीम ने अभी तक काफी प्रभावित किया है।

Afghanistan vs Netherland Live Score: अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला काफी अहम है। नीदरलैंड्स अगर आज हारा तो वह सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगा, वहीं अफगानिस्तान इस हार के बाद फिर 10 अंक तक ही पहुंच पाएगा और उसके अगले दो मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ है।

अफगानिस्तान स्क्वॉड: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, रियाज हसन, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, अब्दुल रहमान।

नीदरलैंड स्क्वॉड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, रूलोफ़ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, साकिब जुल्फिकार, तेजा निदामानुरु। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें