Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Afghanistan vs Ireland 2nd T20 International Match Hazratullah Zazai record ton gives Afghanistan Highest T20I Total

AFGvsIRE:अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगाई विश्व रिकॉर्ड्स की झड़ी

अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान की टीम ने मैच में टॉस...

लाइव हिन्दुस्तान टीम। देहरादून।Sat, 23 Feb 2019 08:53 PM
share Share

अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 278 रन बनाए। यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। अफगानिस्तान के लिए ओपनर हजरतुल्ला जजई ने 62 गेंदों में 16 छक्कों और 11 चौकों की मदद से नाबाद 162 रनों की पारी खेली। वहीं, दूसरे ओपनर उस्मान घनी ने भी जजई का अच्छा साथ निभाते हुए 48 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली।

अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगाई विश्व रिकॉर्ड्स की झड़ी
हजरतुल्ला जजई और उस्मान घनी ने पहले विकेट के लिए 17.3 ओवरों में 236 रनों की साझेदारी की। यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इस तरह अब अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर और पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम दर्ज हो गया है। जजई और घनी के अलावा शफिकुल्लाह शफीक ने 7 और मोहम्मद नबी ने 17 रन बनाए। नजिबुल्लाह जादरान 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। सीरीज का पहला मुकाबला अफगानिस्तान ने 5 विकेट से जीता था। आयरलैंड की ओर से दिए गए 132 रनों के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी (49) और नजिबुल्लाह जादरान (40) के दम पर 19.2 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था।

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें