ICC T20I Rankings में नंबर वन गेंदबाज बने राशिद खान, विराट कोहली वनडे रैंकिंग में फायदा
ICC T20I Rankings में नंबर वन गेंदबाज अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान बन गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, विराट कोहली को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है।
ICC T20I Rankings में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने टी20आई रैंकिंग जारी की है। इसी के साथ नंबर वन गेंदबाज की दर्जा श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा से छिन गया है। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान अब दुनिया के नंबर वन टी20 गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था।
टी20 रैंकिंग की बात करें तो राशिद खान 710 अंकों के साथ नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं, जबकि वानिंदु हसरंगा के खाते में 695 अंक हैं। बल्लेबाजी में टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव देखा गया है। साउथ अफ्रीका के राइली रोसो तीन पायदान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि मुहम्मद वसीम, डाविड मलान और एरोन फिंच को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है।
वहीं, विराट कोहली को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अर्धशतक जड़ा था। इसी के साथ उन्होंने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। वह नंबर 7 पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ 9वें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि रोहित शर्मा 9वें स्थान से 8वें स्थान पर आ गए हैं। रोहित ने आखिरी वनडे मैच में अच्छी पारी खेली थी, लेकिन वे अर्धशतक नहीं बना सके थे।
राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों में 3 विकेट लिए थे, लेकिन गेंदबाजी कसी हुई की थी। इसी वजह से पाकिस्तान की टीम को दो मैचों में हार मिली थी। राशिद खान ने बल्ले से भी थोड़ा योगदान दिया था। उन्होंने एक पारी में 16 रन बनाए थे, क्योंकि निचले क्रम के बल्लेबाजी की बारी नहीं आ पाई थी। अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और स्कोर भी कम रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।