AFGvsIRE; 1st Test: अफगानिस्तानी टीम ने देश को समर्पित की ऐतिहासिक जीत
हमत शाह के 76 और एहसानउल्लाह जनत के नाबाद 65 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड को 7 विकेट से मात देकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज...
हमत शाह के 76 और एहसानउल्लाह जनत के नाबाद 65 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड को 7 विकेट से मात देकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज में एक ही मैच खेला जाना था। अफगानिस्तान ने जीत के लिए मिले 147 रनों के लक्ष्य को मुकाबले के चौथे दिन तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। रहमत शाह को दोनों पारियों में दमदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। आयरलैंड के लिए डोऊ के अलावा एंडी मैकब्रायन ने एक विकेट मिला। दोनों टीमों का यह अब तक का दूसरा टेस्ट मैच था।
On a historic day for @ACBofficials, this is how the cricketing family responded to their maiden Test victory ⬇️ pic.twitter.com/mHskmHbCjd
— ICC (@ICC) March 18, 2019
असगर अफगान ने देश को समर्पित की जीत
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान असगर अफगान अपनी टीम के साथ टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत दर्ज करने के बाद बेहद खुश नजर आए और इस जीत को उनके देश और देशवासियों के लिए विशेष बताया। मैच के बाद अफगान ने कहा, 'हम इस जीत से खुश हैं। मैं अपनी टीम, लोगों और क्रिकेट बोर्ड के लिए खुश हूं। पहले हम दो दिवसीय, तीन दिवसीय क्रिकेट खेलते थे और अब हम सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में खले रहे हैं। यह एक विशेष दिन है। मैं टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं, उन्होंने बिल्कुल शानदार प्रदर्शन किया हैं। हमें विश्व कप से पहले कुछ मैच मिले हैं और हम हर मौके को भुनाना चाहते हैं।'
Remarkable Rahmat, resplendent @rashidkhan_19 clinch historic Test win for Afghanistan as they beat Ireland by 7 wickets to secure the team’s first-ever win in Test cricket.
Read more: https://t.co/Kl9GSeV2fk#AFGvIRE pic.twitter.com/ZzeaNNkf8O
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 18, 2019
रहमत शाह ने दोनों पारियों में ठोका अर्धशतक
इस बीच, दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए रहमत शाह ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर अपने देशवासियों को बधाई और अपने खिलाड़ियों की तारीफ की। रहमत ने कहा, 'मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए देश को बधाई देना चाहूंगा। वनडे में विकेट स्पिन के लिए अधिक अनुकूल थी, यह विकेट बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त थी। मुझे खुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए कुछ रन बनाए। मैं विकेट पर रहा और हमने सत्र दर सत्र खेला। गेंदबाजों को श्रेय देना चाहता हूं, उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।' लेग स्पिर राशिद खान ने इस मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 7 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट चटकाए।
History!
Afghanistan beat @Irelandcricket by 7 wickets in the one-off Islamic Bank of Afghanistan Test in Dehradun for the team's maiden win in the longest format of the game.#AFGvIRE pic.twitter.com/K6elFcwG9N
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 18, 2019
सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।