Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Afghanistan have not beat Full Members team india and south africa in any international match

अफगानिस्तान के लिए आसान नहीं है सेमीफाइनल और फाइनल की राह, अफ्रीका और भारत के खिलाफ नहीं खुला है जीत का खाता

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में दक्षिण अफ्रीका और भारत को छोड़कर बाकी सभी आईसीसी के फुल मेंबर टीम को हराया है। अफगानिस्तान की टीम अफ्रीका से 4 और भारत से 12 मैच हारी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 June 2024 08:57 PM
share Share

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। 2017 में ही आईसीसी के पूर्ण सदस्य बने अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रचा। इस उपलब्धि के साथ अफगानिस्तान ने दिखाया कि उन्होंने सफेद गेंद के प्रारूपों में कितनी प्रगति की है। पिछले साल के एकदिवसीय विश्व कप में उन्होंने गत चैंपियन इंग्लैंड और पूर्व चैंपियन श्रीलंका तथा पाकिस्तान को हराया था। टी20 विश्व कप में भी टीम ने शानदान प्रदर्शन जारी रखते हुए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराया। हालांकि अफगानिस्तान की टीम अभी तक भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना जीत का खाता नहीं खोल सकी है।

अफगानिस्तान की टीम टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी और अगर टीम ये मुकाबला जीतने में कामयाब होती है, तो उसका सामना दूसरा सेमीफाइनल (भारत बनाम इंग्लैंड) जीतने वाली विजेता टीम से होगा। अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को पिछले साल हुए वनडे विश्व कप में हराया था। हालांकि अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम को छोड़कर बाकी सभी फुल मेंबर टीमों के खिलाफ जीत हासिल कर चुकी है। अगर उसे टी20 विश्व कप का खिताब जीतना है, तो उसे इन टीमों को हराना होगा। 

अफगानिस्तान ने सबसे ज्यादा आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की है। आयरलैंड के खिलाफ टीम ने 37 मुकाबले जीते हैं और 22 मैच गंवाए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ 33 मैच जीते हैं 12 हारे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 14, श्रीलंका 7, वेस्टइंडीज 6, पाकिस्तान 4, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-1 मुकाबले जीते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 और भारत के खिलाफ 12 मुकाबले गंवाए हैं। 

रविंद्र जडेजा की खराब फॉर्म पर सुनील गावस्कर आलोचकों पर भड़के, कहा- प्लेइंग इलेवन में उसकी जगह पर सवाल नहीं उठा सकते

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था। 2010 में अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप भी खेला। 2013 में अफगानिस्तान आईसीसी का एसोसिएट मेंबर बना और फिर 2017 में आईसीसी की पूर्ण सदस्यता मिली। हालांकि इसके बाद से अफगानिस्तान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और लगातार बड़ी टीमों को धूल चटाई है। अफगानिस्तान ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें