Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Afghanistan cricket board issues statement after Clashes erupt between fans and players of Afghanistan Pakistan

PAK vs AFG मैच में हुए विवाद को लेकर अफगानिस्तान बोर्ड ने दी सफाई, ट्वीट करके लिखा- क्रिकेट में हिंसा फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान और बाद में हुई घटना का लेकर बयान जारी किया है। बोर्ड ने कहा है कि क्रिकेट मैदान पर दोस्ती के माहौल को हिंसा में बदलने की इजाजत नहीं देता।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Sep 2022 06:05 PM
share Share

पाकिस्तान ने बुधवार को एशिया कप 2022 सुपर फोर के एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल में कदम रख लिया है। सांसें थमा देने वाले इस मुकाबले को फैंस काफी लंबे अरसे तक याद रखेंगे। लेकिन ये मैच अफगानिस्तान के दर्शकों के गलत व्यवहार और पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली द्वारा अफगान तेज गेंदबाज फरीद अहमद के साथ बदतमीजी करने के लिए भी जाना जाएगा। दोनों टीमों के कई दिग्गजों ने इस घटना की निंदा की है और इसे खेल भावना के खिलाफ बताया है। 

वहीं इस मामले को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना पक्ष रखा है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले ट्वीट करके लिखा है कि क्रिकेट दो देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाता है। बोर्ड ने कहा है कि चलिए क्रिकेट जगत को करीब लाने के लिए मिलकर काम करें।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करके लिखा, ''क्रिकेट को राष्ट्रों के बीच सद्भाव और अधिक घनिष्ठ संबंधों की घटना के रूप में माना जाता है। आइए क्रिकेट जगत को करीब लाने के लिए मिलकर काम करें। क्रिकेट हमें मैदान पर नकारात्मक भावनाओं को दिखाने और दोस्ती के माहौल को हिंसा में बदलने की इजाजत नहीं देता है।''

बोर्ड ने आगे लिखा, ''अफगानिस्तान ने हमेशा अपने बेहतरीन तरीके से अफगान मूल्यों का प्रतिनिधित्व किया है और वास्तव में क्रिकेट को एक जेंटलमैन गेम के रूप में माना है। हमें उम्मीद है कि अन्य लोग भी खेल के प्रति जुनून और समर्पण का सम्मान करेंगे और किसी तरह राष्ट्रों के बीच प्यार और निष्ठा फैलाने की कोशिश करेंगे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें