Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ae Bhai Zara Dekh Ke Chalo Delhi police trolled Pakistan Cricket Team after Asia Cup 2022 final defeat aga

Asia Cup Final 2022: दिल्ली पुलिस ने लिए PAK की हार के मजे, वीडियो शेयर कर लिखा- ए भाई! जरा देख कर चलो

एशिया कप 2022 फाइनल मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार और खराब फील्डिंग के मजे लेते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो गया है। वीडियो शेयर कर लिखा, ऐ भाई, जरा देख कर चलो

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 12 Sep 2022 11:21 AM
share Share

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मैच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने 23 रनों से मैच जीत खिताब अपने नाम किया। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच जो सबसे बड़ा अंतर नजर आया, वह फील्डिंग का था। श्रीलंकाई फील्डरों ने जहां पाकिस्तानी बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसाया, वहीं पाकिस्तानी फिल्डरों ने अपनी गलतियों से रन भी खर्चे और कैच भी ड्रॉप किया। दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान टीम की हार और ड्रॉप कैच के मजे लेते हुए एक पोस्ट शेयर की है। दरअसल पाकिस्तान के आसिफ अली और उप-कप्तान शादाब खान ने बाउंड्री लाइन के पास भानुका राजपक्षा का कैच टपकाया था और दोनों आपस में भिड़ते दिखे थे।

इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा, 'ए भाई! जरा देख के चलो।' भानुका राजपक्षा जब 51 रन बनाकर खेल रहे थे, तब 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें यह जीवनदान मिला था। मोहम्मद हसनैन की गेंद पर उन्होंने हवा में शॉट खेला, आसिफ और शादाब की गलती के चक्कर में पाकिस्तान को जहां विकेट मिलना चाहिए था, वहां से श्रीलंका और भानुका के खाते में छक्का जुड़ गया।

ये भी पढ़ें:एशिया कप फाइनल में हार के बाद इंडियन जर्नलिस्ट पर भड़के पीसीबी चीफ रमीज राजा, फोन छीन कहा- आप इंडिया से होंगे
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान टीम के उपकप्तान ने ली फाइनल मैच में मिली हार की जिम्मेदारी, फैंस और टीम से माफी भी मांगी

पाकिस्तान को यह जीवनदान काफी महंगा पड़ा था, क्योंकि भानुका 45 गेंद पर 71 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। श्रीलंका ने एक समय 58 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद भानुका ने मोर्चा संभाला और श्रीलंका को 20 ओवर में 170 रनों तक पहुंचाया। दिल्ली पुलिस का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें