Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़adam zampa is one step away from muttiah muralitharans record of taking most wickets in a world cup as a spinner

मुथैया मुरलीधरन के महा रिकॉर्ड को तोड़ने से एक कदम दूर हैं एडम जंपा, दिग्गज शेन वॉर्न को पीछे छोड़ा

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 22 विकेट चटका चुके हैं। जंपा अब मुथैया मुरलीधरन के बतौर स्पिनर एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 23 विकेट लेने के रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Nov 2023 04:28 PM
share Share

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया सहित साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने क्वालीफाई कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप स्टेज मैच खेल रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर गेंदबाज एडम जंपा ने 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही जंपा वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। जंपा ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 22 विकेट चटकाए हैं। जंपा के पास आने वाले मैचों में दुनिया के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के एक वर्ल्ड कप में बतौर स्पिनर सबसे अधिक 23 विकेट लेने के रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

मुरलीधर से सिर्फ एक कदम दूर हैं एडम जंपा 
बता दें कि मुथैया मुरलीधरन ने साल 2007 वर्ल्ड कप में बतौर स्पिनर सबसे अधिक 23 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा हैं। एडम जंपा 2023 वर्ल्ड कप में अब तक 22 विकेट ले चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ब्रेड हॉग का नंबर आता है। ब्रैड हॉग ने साल 2007 वर्ल्ड कप में बतौर स्पिनर 21 विकेट चटकाए थे। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नंबर आता है। शाहिद अफरीदी ने वर्ल्ड कप 2011 में बतौर और स्पिनर कुल 21 विकेट चटकाए।

शेन वॉर्न भी हैं इस लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न का नंबर आता है। वॉर्न ने वर्ल्ड कप 1999 में बतौर स्पिनर कुल 20 विकेट चटकाए थे। बता दें कि एडम जंपा के पास सेमीफाइनल और फाइनल में मुथैया मुरलीधर के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है। एडम जंपा अभी मुथैया मुरलीधर के सर्वाधिक 23 विकेट से सिर्फ एक कदम दूर हैं। वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है। ऐसे में जंपा के पास मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें