Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Abdullah Shafique created a unique record after Hitting Double Century at SSC Colombo joins Javed Miandad and Hanif Mohammad Club

अब्दुल्ला शफीक ने दोहरा शतक जड़कर रचा नायाब कीर्तिमान, पाकिस्तान के लिए 7 साल बाद हुआ ये कमाल

Abdullah Shafique Double Century Record: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने कोलंबों में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ दी। उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान छू लिया है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 26 July 2023 04:41 PM
share Share

पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने मैच के तीसरे दिन एक बड़ा कीर्तिमान छूआ। 23 वर्षीय शफीक कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी) स्टेडियम में डबल सेंचुरी जमाने वाले पहले मेहमान ओपनर बन गए हैं। उन्होंने साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद और हनीफ मोहम्मद के स्पेशल क्लेब में एंट्री कर ली है। वह मियांदाद और हनीफ मोहम्मद के बाद पाकिस्तान के लिए सबसे कम उम्र में दोहरा शतक ठोकने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।

शफीक ने 322 गेंदों में 200 रन कंप्लीट किए। वह टेस्ट में डबल सेंचुरी बनाने वाले 24वें पाकिस्तानी प्लेयर हैं। वह दोहरा शतक लगाने के बाद ज्यादा देर नहीं टिके। उन्हें प्रभात जयसूर्या ने 114वें ओवर में दिलशान मदुशंका के हाथों लपकवाया। शफीक ने 326 गेंदों में 19 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 201 रन की पारी खेली। उन्होंने पाकिस्तान की पहली पारी में तीन शतकीय और एक 80 रन से अधिक की साझेदारी की। शफीक श्रीलंका की सरजमीं पर टेस्ट में दोहरा शतक मारने वाले दूसरे पाकिस्तान क्रिकेट हैं। उनसे पहले यह कमाल सऊद शकील ने किया। शकील ने सीरीज के पहले मैच में 208 रन बनाए थे।

शफीक और शकील से पहले लगातार टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए दोहरे शतक जमाने के कारनामा यूनुस खान और अजहर अली ने 7 साल पहले अंजाम दिया था। यूनुस ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 218 जबकि अजहर ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध नाबाद 302 रन बनाए। श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच की बात करें तो मेजबाज टीम ने टॉस जीतकर पहली पारी में 166 रन जुटाए। श्रीलंका टीम पहले दिन ही ढेर हो गई। दूसरे दिन बारिश के कारण सिर्फ 10 ओवर का खेल हो सका। वहीं, पाकिस्तान ने तीसरे दिन 300 रन से अधिक की बढ़त हासिल कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें