Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Abdul Samad big hand behind Umran Malik bowling speed he himself told how he did wonders

उमरान मलिक की बॉलिंग स्पीड के पीछे अब्दुल समद का बड़ा हाथ, खुद बताया कैसे किया कमाल

टीम इंडिया में चुने गए उमरान मलिक अपनी तेज गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हो चुके हैं, उन्होंने बताया कि अब्दुल समद ने उनकी तेज गेंदबाजी को और बेहतर कैसे बनाया। उमरान और समद दोनों ही जम्मू-कश्मीर से हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 6 June 2022 07:31 AM
share Share
Follow Us on

Indian Premier League 2022 में लगातार करीब 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक को टीम इंडिया में जगह मिली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह दी गई है। उमरान ने बताया कि किस तरह से बॉलिंग स्पीड को लेकर अब्दुल समद ने उनकी मदद की। उमरान और समद दोनों ही जम्मू-कश्मीर से हैं और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।

9 साल 171 दिन में जो रूट ने पूरे किए 10000 रन; द्रविड़, कुक रह गए पीछे

न्यूज 24 पर उमरान ने कहा, 'अब्दुल समद ने मुझे बहुत मोटिवेट किया है। मैं जब भी उनको गेंदबाजी करता था, वह मुझसे कहते थे कि मैं धीमी गेंद फेंक रहा हूं और इसके बाद मैं और तेजी से गेंदबाजी करता था। इसके बाद जिम और सही एक्सरसाइज से मुझे तेज गेंदबाजी करने में मदद मिली।' शोएब अख्तर की सबसे तेज इंटरनेशनल गेंद फेंकने के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर भी उमरान ने अपनी बात रखी।

पठान ने अर्शदीप को सभी मैच में खिलाने की दी सलाह, जानिए क्या कहा

उन्होंने कहा, 'मेरा फोकस अभी उस रिकॉर्ड पर नहीं है। मैं अभी अच्छी गेंदबाजी करने पर ध्यान लगा रहा हूं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैं चाहूंगा कि पांचों मैच में मैं सही एरिया में गेंद डालूं, जिससे टीम को जीत दिला सकूं। अपनी बॉडी स्ट्रेंथ बनाए रखने के लिए मैं चाहता हूं कि 150 या इससे अधिक गति से गेंदबाजी करते रहूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें