Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AB de Villiers was pained to see Royal Challengers Bangalore back to back defeat told Scott Styris dont wear RCB jersey

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लगातार हार देख एबी डिविलियर्स का छलका दर्द, स्कॉट स्टायरिस से कहा- मत पहनो RCB की जर्सी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2024 के दौरान ही एक मैच के दौरान स्कॉट स्टायरिस से एक शर्त लगाई थी, जिसके बाद से आरसीबी की टीम लगातार हारते ही जा रही है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 16 April 2024 04:51 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने हार के साथ किया था, लेकिन दूसरा मैच जीता। आरसीबी ने 25 मार्च पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में विराट कोहली ने 77 रनों की पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। उस मैच के लिए आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस से एक शर्त लगाई थी। एबीडी ने कहा था कि अगर आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराया तो इसके बाद वह आरसीबी के हर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी पहनकर ही आएंगे। पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी ने जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद से आरसीबी की टीम लगातार हारते ही जा रही है। जियो सिनेमा पर स्कॉट स्टायरिस ने एक लाइव शो में कहा कि अगर एबीडी कहते हैं, तो वह आरसीबी की जर्सी अगले मैच से पहनना छोड़ देंगे। इस पर एबीडी ने कमेंट बॉक्स में सीधा लिख दिया कि जर्सी पहनना बंद कर दो।

एबीडी ने कमेंट में लिखा, 'कृपा करके वो शर्ट पनना तुरंत बंद कर दो।' इसको लेकर जियो सिनेमा पर एक पोल भी हुआ, जिसमें 69 फीसदी लोगों की राय भी यही है कि स्टायरिस को आरसीबी की जर्सी पहनना बंद कर देनी चाहिए। स्टाररिस ने शो में कहा कि मैं आरसीबी फैन्स के लिए लकी साबित नहीं हुआ हूं और अगर एबीडी कहेंगे तो मैं यह जर्सी पहनना बंद कर दूंगा।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल के मुताबिक आरसीबी सबसे निचले पायदान पर है। आरसीबी ने सात में से महज एक मैच जीता है, जबकि छह मैच गंवाए हैं। आरसीबी ने लगातार पांच मैच गंवाए हैं। आरसीबी इकलौती ऐसी टीम है, जिसने महज एक ही मैच जीता है। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स, जबकि दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें