Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AB de Villiers reveals why he could not participate in Legends League Cricket

एबी डिविलियर्स ने किया खुलासा, बताया क्यों नहीं ले पाए लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा

साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वे लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा क्यों नहीं बन सके। उन्हें लीजेंड्स लीग के लिए ऑफर आया था, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया।  

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Oct 2022 10:17 PM
share Share

साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ बातचीत में खुलासा किया कि उनको लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए ऑफर आया था, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से फेमस एबी डिविलियर्स ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी एक आंख की सर्जरी हुई है, जिसकी वजह वे क्रिकेट नहीं खेलेंगे।  

तीन बार ICC प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाले 38 वर्षीय डिविलियर्स ने दावा किया कि उन्होंने अपनी दाहिनी आंख की सर्जरी के कारण लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भाग लेने के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया था। डिविलियर्स ने बताया, "मैं अब बहुत बूढ़ा हो गया हूं। लीजेंड्स लीग बहुत मजेदार लगती है। मुझे आमंत्रित किया गया था, लेकिन मेरी एक आंख का ऑपरेशन हुआ था। मुझे पता है कि आप सोच सकते हैं कि मैं एक आंख से खेल सकता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा।" 

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जल्द ही किसी भी समय कोचिंग की भूमिका निभाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से किसी टीम को कोच करने की योजना नहीं बना रहा हूं। मैंने जो कुछ भी सीखा है, जो आएगा, उसे साझा करना मुझे बिल्कुल अच्छा लगता है, लेकिन मैं एक टीम में शामिल होने, कोचिंग करने और फिर से दुनिया की यात्रा करने वाला नहीं हूं। 18 साल की यात्रा के बाद घर पर थोड़ा समय बिताकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।" 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें