Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ab De Villiers reveals their pick for Pakistan vs England T20 World Cup 2022 final says They must surely take the Cup home

एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी, बताया पाकिस्तान और इंग्लैंड में से कौन ले जाएगा ट्रॉफी 

साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल को लेकर की है। उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड में से कौन और क्यों ट्रॉफी ले जाएगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Nov 2022 09:31 AM
share Share
Follow Us on

साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड में से कौन सी टीम खिताब जीत सकती है और क्यों? एबी डिविलियर्स ने इंग्लैंड की टीम का समर्थन किया है और कहा है कि इस टीम के पास फायरपॉवर है और ये टीम कप को अपने घर लेकर जाएगी। 

एबी डिविलियर्स ने ट्विटर पर एक पोल शेयर करते हुए लिखा है कि मेरी तरफ से इस बार कोई भविष्यवाणी नहीं है, लेकिन आप बताइए कि कौन टी20 वर्ल्ड कप जीतेगा। हालांकि, उन्होंने इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, "मेरी निजी राय, मैन टू मैन, इंग्लैंड को निश्चित रूप से कप घर ले जाना चाहिए! लेकिन, खेल की सुंदरता हमें बताती है कि यह इतना आसान नहीं है!" 

उन्होंने आगे लिखा है, "खेल की लय और सुंदरता को देखते हुए जो सबसे ज्यादा अहम बात है वह यह है कि जो टीम अच्छा खेलेगी, वही जीतेगी। अब कौन जाने कि कौन हारने वाला है?!" बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें