Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AB De Villiers picks his World Cup 2023 Team of the Tournament 5 Indians including Virat Kohli leave out Jasprit Bumrah

डिविलियर्स ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, कोहली समेत 5 भारतीयों को जगह, बुमराह का काटा पत्ता

AB De Villiers World Cup 2023 Team of the Tournament: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी है। उन्होंने अपनी टीम में 5 भारतीय को जगह दी।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 07:53 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 समाप्त होने के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपनी पसंदीदा टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी है। उन्होने जिन 11 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया, उसमें विराट कोहली समेत पांच भारतीय हैं। हालांकि, डिविलियर्स ने भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पत्ता काट दिया। बुमराह ने वर्ल्ड कप में 20 शिकार किए। वह टू्र्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर रहे।

डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और भारत के कप्तान रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना। हेड ने 6 मैचों में 329 में रन बटोरे। उन्होंने फाइनल में भारत के खिलाफ 137 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। भारत को फाइनल में 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं, रोहित ने 11 मैचों में 597 रन बनाए। वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। डिविलियर्स ने तीसरे नंबर पर कोहली को रखा, जिन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक (11 मैचों में 765) रन बनाए।

कोहली ने  न्यूजीलैंड के सामने सेमीफाइनल में ऐतिहासिक शतक और फाइनल में अर्धशतक जमाया था। वह 50 वनडे सेंचुरी जड़ने वाले इकलौते प्लेयर हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र हैं, जिन्होंने 578 रन जुटाए। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर (530) हैं। डीविलियर्स की टीम में कंगारू ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (400) छठे नंबर पर हैं। मैक्सवेल ने एक तूफानी शतक और दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 6 विकेट भी लिए। उनके बाद स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं। जडेजा ने 16 विकेट लेने के अलावा 120 रन बनाए। 

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन एडम जम्पा आठवें स्थान पर हैं। जम्बा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे शिकार करने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 11 मैचों में 23 विकेट लिए। डिविलियर्स ने तेज गेंदबाज के रूप में गेराल्ड कोएत्जी (8 मैचों में 20 विकेट), दिलशान मदुशंका (9 मैचों में 21 विकेट) और मोहम्मद शमी (6 मैचों में 24 विकेट) को रखा। साउथ अफ्रीका के कोएत्जी सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पांचवें और श्रीलंका के मदुशंका तीसरे नंबर पर रहे। भारत के धाकड़ पेसर शमी ने लिस्ट में टॉप पर हैं।

एबी डिविलियर्स की वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट: ट्रेविस हेड, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रचिन रविंद्र, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, रविंद्र जडेजा, एडम जम्पा, गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शमी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें