Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AB de Villiers heartbroken by RCB s defeat said It is always painful to lose

RCB की हार से टूटा एबी डिविलियर्स का दिल, बोले- हारना हमेशा दुखद होता है, लेकिन...

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में मिली हार से एबी डिविलियर्स का दिल टूट गया और उन्होंने कहा कि हारना हमेशा दुखद होता है, लेकिन टीम ने जिस तरह से प्लेऑफ में जगह बनाई, उसके लिए तारीफ होनी चाहिए। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 May 2024 07:18 AM
share Share
Follow Us on

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को मिली हार से निराश हैं। उन्होंने टीम का सराहना भी की और लिखा कि एक समय पर ऐसा लग रहा था कि सारी उम्मीदें प्लेऑफ में पहुंचने की खत्म हैं, लेकिन फिर भी टीम ने क्वॉलिफाई किया। आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के हाथों एलिमिनेटर मैच में हार मिली और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।   

आरसीबी और साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टीम की हार पर एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, "हारना हमेशा दुखद होता है, लेकिन एक प्रशंसक के रूप में, मुझे हमें इस बात का विश्वास दिलाने के लिए लड़कों पर गर्व है, तब भी जब मई की शुरुआत में सारी उम्मीदें खत्म हो गई थीं। मुझे यकीन है RCB अगले साल मजबूत होकर वापसी करेगी और वह मायावी खिताब घर लाएगी।"

आपको बता दें, आरसीबी ने आईपीएल 2024 के पहले 8 मैचों में सिर्फ एक मुकाबला जीता था और उसके बाद लगातार 6 मुकाबले जीतकर टीम ने प्लऑफ के लिए क्वॉलिफाई किया था। एक समय पर टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस एक फीसदी से भी कम थे। उसी दौरान विराट कोहली ने कहा था कि अगर एक फीसदी भी चांस हैं तो भी अच्छी बात है कि कम से कम चांस तो हैं और ये चांस बहुत है। 

आरसीबी ने पहला पड़ाव तो पार कर लिया था, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम राजस्थान रॉयल्स से चार विकेट से हार गई। ये एक नॉकआउट मैच था, जिस भी टीम को हार मिलती उसे टूर्नामेंट से बाहर होना था। ये हार आरसीबी के नसीब में थी और टीम के लिए आगे का सफर समाप्त हो गया। एबी डिविलियर्स के रहते भी टीम कई बार प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन टीम हर बार हारी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें