'सब कुछ गलत हो रहा है', मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर एबी डिविलियर्स ने कही मन की बात, दी ये सलाह
एबी डिविलियर्स ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के लिए सब कुछ गलत हो रहा है। उन्होंने सलाह दी है कि मुंबई इंडियंस की टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी 6 में से पांच मैच जीतने होंगे।
साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है। एबी डिविलियर्स का मानना है कि हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस के लिए जारी सीजन में सब कुछ गलत जा रहा है। एबी डिविलियर्स ने कहा है कि मुंबई इंडियंस को अपने 6 मैच में से पांच मैच जीतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस अभी भी आईपीएल के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है।
एबी डिविलियर्स ने कहा, ''ऐसा लग रहा है कि कुछ हाथ नहीं लग रहा है। सब कुछ गलत जा रहा है। लेकिन वे अब भी बने हुए हैं और आखिरी 6 मैच में से 5 जीतने की जरूरत है। उन्होंने पहले भी किया है और यह बस एक साथ घुलने-मिलने के बारे में है। डिविलियर्स ने कहा कि संभवतः कागज पर यह आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम है।''
आईपीएल 2024 के अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा (65) और नेहाल वढेरा (9) की पारियों की बदौलत 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए। संदीप शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से पांच विकेट चटकाए और सिर्फ 18 रन दिए। ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट चटकाए।
IPL 2024 में ऋषभ पंत और संजू सैमसन में कांटे की टक्कर, इन पांच में से किसे मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट टू अमेरिका?
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यशस्वी जायसवाल के 104 रनों की बदौलत जारी सीजन की सातवीं जीत हासिल की। राजस्थान ने मुंबई को 9 विकेट से हराया। पीयूष चावला ने जोस बटलर को आउट किया था। संजू सैमसन ने 28 गेंद में 38 रन बनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।