IPL 2023 Auction: एबी डीविलियर्स का बड़ा बयान, बेन स्टोक्स को बताया अंडरवैल्यूड; CSK लकी टीम
एबी डी विलियर्स ने कहा कि हां लकी टीम (CSK)। मेरी राय में बेन स्टोक्स की कोई कीमत नहीं है। वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, एक लीडर हैं, मैदान में बल्ले और गेंद दोनों के साथ उसका अनुभव है।
रॉयल चैलेंजर्स के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स को अंडरवैल्यूड बताया। कोच्चि में शुक्रवार को हुई आईपीएल 2023 की नीलामी में इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि इसके बावजूद डी विलियर्स को लगता है कि स्टोक्स अंडरपेड खिलाड़ी हैं। इसी के साथ उन्होंने सीएसके को लकी टीम भी बताया जो उन्हें बेन स्टोक्स जैसा खिलाड़ी मिला।
JioCinema पर बात करते हुए साउथ अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा 'हां लकी टीम (CSK)। मेरी राय में बेन स्टोक्स की कोई कीमत नहीं है। वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, एक लीडर हैं, मैदान में बल्ले और गेंद दोनों के साथ उसका अनुभव है। डिविलियर्स ने कहा। वह आपको क्रिकेट में मैच जिताने वाला खिलाड़ी है और आप यही चाहते हैं। मुझे वास्तव में लगता है कि वह थोड़ा अंडरवैल्यूड है, कि मेरी राय में वह अंडरपेड है।'
बेन स्टोक्स की नीलामी की बात करें तो, 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी की नीलामी का आगाज किया जिसके बाद आरसीबी, एलएसजी और एसआरएच ने भी अपने हाथ आजमाएं। जब नीलामी 15 करोड़ पर पहुंची तो सीएसके की एंट्री हुई और धोनी की टीम ने 16.25 करोड़ रुपए में इस हरफनमौला को अपनी टीम में शामिल किया। स्टोक्स की यह आईपीएल में अभी तक की सबसे मोटी कमाई है।
जैसे ही स्टोक्स की एंट्री सीएसके में हुई तो क्रिकेट के गलियारों में बातें चलने लगी कि धोनी के बाद इस खिलाड़ी को सीएसकी की कप्तानी सौंपी जा सकती है। इन सभी अटकलों के बीच अब सीएसके सीईओ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि स्टोक्स को कप्तान बनाने का फैसला धोनी समय के साथ ही करेंगे।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा 'स्टोक्स को पाकर बहुत उत्साहित थे और हम भाग्यशाली भी थे क्योंकि वह आखिर में हमें मिले। हम एक ऑलराउंडर चाहते थे और एमएस बहुत खुश थे कि हमें स्टोक्स मिले। कप्तानी का विकल्प है लेकिन एमएस को समय के साथ इस पर फैसला करना है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।