Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AB de Villiers backs Royal Challengers Bangalore to win WPL 2024 against delhi capitals

एबी डिविलियर्स ने RCB विमेंस टीम को दी शुभकामनाएं, कहा- ट्रॉफी जीतो और मेन्स टीम को भी मोटिवेट करो

साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शुभकामनाएं दी है और ट्रॉफी जीतकर मेन्स टीम को मोटिवेट करने की सलाह दी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 17 March 2024 06:33 PM
share Share

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने रविवार (17 मार्च) को होने वाले महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को अपनी शुभकामनाएं भेजीं। आरसीबी ने हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम को एलिमिनेटर में 5 रन से हराया और फाइनल में जगह बनाई। 

एबी डिविलियर्स ने कहा, ''दो पावरहाउस टीमों के बीच विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल खेला जाएगा। जोकि शानदार मुकाबला होगा। टूर्नामेंट की दो सबसे शानदार टीमें। दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम आज एक्शन से भरपूर फाइनल में आमने-सामने होंगी।''

उन्होंने कहा, ''मैं मुकाबले को देखने के लिए बिल्कुल भी इंतजार नहीं कर सकता। दोनों टीमों को व्यक्तिगत रूप से और एक टीम के रूप में पूरे टूर्नामेंट के दौरान योग्य और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए और फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई।'' डिविलियर्स ने आरसीबी की महिलाओं से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 संस्करण से पहले आरसीबी पुरुष टीम को कुछ प्रेरणा देने के लिए भी कहा।

WPL 2024 Prize Money: चैंपियन टीम पर होगी करोड़ों की बरसात, उपविजेता को भी मिलेगी मोटी रकम

उन्होंने आगे कहा, ''आरसीबी के लिए स्पेशल प्रशंसा। आप सभी को शुभकामनाएं। ट्रॉफी को घर ले आओ और और पुरुषों की टीम को इस महीने के अंत में आईपीएल शुरू होने के लिए कुछ प्रेरणा भी दें। मैं हर गेंद पर नजर रखूंगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें