Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aaron Finch says Australia must control their own fate at T20 World Cup - Latest Cricket News

टी-20 वर्ल्ड कप 2021: आरोन फिंच ने बताया, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या है उनकी टीम का प्लान

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं होगी लेकिन कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि उनकी टीम दूसरे मैचों को छोड़कर अपने मुकाबले पर ध्यान...

Hemraj Chauhan एजेंसी, नई दिल्लीFri, 5 Nov 2021 05:16 PM
share Share
Follow Us on

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं होगी लेकिन कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि उनकी टीम दूसरे मैचों को छोड़कर अपने मुकाबले पर ध्यान देगी। फिंच ने मैच पूर्व संध्या पर कहा कि जब आप दूसरी टीम के प्रदर्शन के बारे में सोचते है तो उससे आपका दृष्टिकोण प्रभावित होता है।  सुपर 12 चरण के ग्रुप एक से बेहतर नेट रन रेट के कारण इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का है। इस ग्रुप में दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होगा।

ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को पिछले बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है जबकि दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड से भिड़ना है।  इंग्लैंड के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर शानदार वापसी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान फिंच ने कहा, 'आप इन चीजों को अपने नियंत्रण में रखना पसंद करते है। आप बस अपना ध्यान अपने मैच पर फोकस कर सकते हैं। मुझे लगता है कि जैसे ही आप अन्य टीमों को जीतने या टीमों को हारने में मदद करने के बारे में सोचना शुरू करते हैं तो यह सिर्फ आपके निर्णय और दृष्टिकोण को प्रभावित करता है।'

भारत vs दक्षिण अफ्रीका सीरीज के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट कहां खेला जाएगा
    
उन्होंने कहा, 'यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम बस मैदान में जाएं और अपनी रणनीति पर टिके रहे। हमें पता है कि अगर हमने चीजों को सही किया होता तो यह हमारे लिए अच्छा होगा।' वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है लेकिन फिंच उनके खतरे को कम कर नहीं आंकना चाहते है। उन्होंने आगे कहा कि वेस्टइंडीज काफी खतरनाक टीम है। हमने जब उनके खिलाफ खेला था तब उनकी क्षमता को देखा था। जाहिर है कि प्रतियोगिता से बाहर होने के कारण अब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, जो वास्तव में एक खतरनाक स्थिति है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें