Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra says They could have thought about Axar Patel Shivam Dube or Deepak Chahar as replacement of Hardik Pandya in WC

वर्ल्ड कप 2023 में कौन हो सकता था हार्दिक पांड्या का बेस्ट रिप्लेसमेंट, आकाश चोपड़ा ने बताए 3 नाम

वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या का बेस्ट रिप्लेसमेंट कौन हो सकता था? पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उन खिलाड़ियों के नाम भी बताए हैं। हार्दिक पांड्या चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हैं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Nov 2023 12:52 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह वर्ल्ड कप 2023 के लिए बेस्ट रिप्लेसमेंट प्रसिद्ध कृष्णा की जगह कोई और हो सकता था। उन्होंने उन खिलाड़ियों के नाम भी बताए हैं, जो भारत में जारी विश्व कप में हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते थे, क्योंकि बीसीसीआई ने ऑलराउंडर की जगह एक प्योर पेसर को टीम में शामिल किया है। हार्दिक पांड्या एंकल इंजरी की वजह से वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। 

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा है कि स्पेशलिस्ट सीमर की जगह मैनेजमेंट अक्षर पटेल, शिवम दुबे और दीपक चाहर में से किसी खिलाड़ी को चुन सकता था, जो कि ऑलराउंडर की भूमिका अच्छी तरह निभाते हैं। उन्होंने कहा, "हार्दिक पांड्या नहीं हैं और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं। सवाल यह है कि प्रसिद्ध कृष्णा एक तेज गेंदबाज हैं और हार्दिक पंड्या एक ऑलराउंडर हैं। इसलिए भारत ने फैसला किया है कि उनके तीन तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वे उस फिलॉसफी से दूर नहीं जाना चाहते हैं, इसलिए उन्हें वहां बैकअप की जरूरत समझी है।" 

उन्होंने आगे कहा, "वे शायद एक ऑलराउंडर के बारे में सोच सकते थे। वे अक्षर पटेल, शिवम दुबे या दीपक चाहर के बारे में सोच सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि उन्हें एक प्रोपर फास्ट बॉलर की जरूरत है, क्योंकि उन्होंने तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है।" रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने जब से शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को चुना है, टीम का प्रदर्शन सातवें आसमान पर पहुंच गया है। मोहम्मद शमी तीन मैचों में ही कुल 14 विकेट निकाल चुके हैं, जिनमें दो बार फाइव विकेट हॉल भी उन्होंने प्राप्त किया है। 

आकाश चोपड़ा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रसिद्ध कृष्णा का चयन साबित करता है कि भारत के पास हार्दिक पांड्या के लिए उपयुक्त बैकअप नहीं है। उन्होंने कहा, "दूसरी बात जो प्रसिद्ध कृष्णा का चयन हमें बताता है वह यह है कि भारत में हार्दिक पांड्या जैसा कौशल वाला कोई अन्य खिलाड़ी नहीं है। आपने किसी की तरफ जाने की कोशिश नहीं की। आपने कह दिया है कि आप छह बल्लेबाजों, तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ खेलेंगे।" 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें