भारतीय क्रिकेट माहौल से चलता है, आकाश चोपड़ा ने बताया अब टीम से किसका पत्ता कटने वाला है
आकाश चोपड़ा ने बताया है कि भारतीय क्रिकेट माहौल से चलता है और अब एक खिलाड़ी का पत्ता कटने वाला है, क्योंकि माहौल के दम पर ही खिलाड़ी इंडिया खेल जाते हैं और अब ये माहौल पंत के खिलाफ है।
भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने कहा है कि इंडियन क्रिकेट माहौल पर चलती है। फैंस और क्रिकेट बिरादरी माहौल बनाती है कि ये खिलाड़ी बहुत अच्छा है, तो वो इंडिया खेल जाता है और माहौल अगर बने कि ये खिलाड़ी अपने मौके गंवा रहा है तो उस खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया जाता है। ऐसा ही माहौल अब ऋषभ पंत के खिलाफ बना हुआ है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर न्यूजीलैंड के दौरे की समीक्षा करते हुए ऋषभ पंत की बात की। उन्होंने कहा, "इंडियन क्रिकेट माहौल से चलती है। एक बार अगर माहौल किसी प्रकार का कैसा भी बन जाए कि यार ये बंदा बहुत अच्छा है तो वह इंडिया खेल जाता है। और अगर एक बार ये माहौल बन जाए कि ये बंदा कुछ नहीं कर रहा है। अपने मौके गंवा रहा है तो बंदा ड्रॉप भी हो जाता है।"
ये भी पढ़ेंः 'वनडे में इन दो खिलाड़ियों की जगह बनाओ यार'
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लग रहा है कि ऋषभ पंत पर सभी की नजरें हैं, क्योंकि आने वाला समय उनके लिए कठिन है। आगे तीन वनडे मिलने वाले हैं बांग्लादेश के खिलाफ, टेस्ट में अच्छा करेगा, उसमें उनका कोई सानी नहीं है। केएस भरत का मौका जब आएगा, आएगा। वैसे पंत के आंकड़े वनडे में इस साल के भी आंकड़े देखें तो खराब नहीं है, लेकिन अगर ये तीन मुकाबले जो बांग्लादेश में होंगे, अगर खुदा न खास्ता उनके अच्छे नहीं रहते हैं तो उनको खेलने का मौका नहीं मिलता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी कि वे टीम से बाहर हो जाएं। जब श्रीलंका आएगी, न्यूजीलैंड भारत आएगी, श्रीलंका पहले आएगी और उनसे तीन टी20आई होंगे तो हो सकता है कि पंत टीम में ही न हों। पिछली सीरीज का वाइस कैप्टन इस सीरीज में टीम का हिस्सा ही न हो, ये भी हो सकता है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।