Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra raises questions after Varun Chakravarthy non selection for Asian Games squad

एशियाई खेलों के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं बना पाया ये स्टार खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

आकाश चोपड़ा ने एशियाई खेलों के लिए चुनी गई टीम को बेहतर बताया है। हालांकि इस टीम में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम ना होने पर उन्होंने सवाल खड़े किए हैं। इस साल आईपीएल में उन्होंने 20 विकेट लिए थे।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSun, 16 July 2023 04:05 PM
share Share

बीसीसीआई ने इस सप्ताह 19वें एशियाई खेल हांग्जो 2022 के लिए भारत की टीम का ऐलान किया है, जिसकी कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में रहेगी। पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगी। जोकि भारत के विश्व कप तैयारियों के साथ ही होगी इसलिये इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में दूसरे दर्जे की टीम हिस्सा ले रही है। इस टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो इस साल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे थे। 

रिंकू सिंह, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया था। गेंदबाजों में आवेश खान, रवि बिश्नोई और शिवम मावी हैं, जोकि भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हालांकि इस टीम में वरुण चक्रवर्ती को जगह नहीं मिली है, जिसे देखकर आकाश चोपड़ा भी हैरान हैं।

आईपीएल 2023 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। स्पिनर ने 20 विकेट लिए थे। इसके बावजूद वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके। आकाश चोपड़ा का मानना है कि वरुण चक्रवर्ती को 2021 टी20 वर्ल्ड कप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण टीम से ड्रॉप किया गया। 

दिसंबर 2023 तक बेहद बिजी है टीम इंडिया का शेड्यूल, वर्ल्ड कप समेत खेलने हैं ये 3 बड़े टूर्नामेंट

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''पहली नजर में टीम देखने पर आपको लगेगा कि उन्होंने एक अच्छी टीम बनाई है। इस तरह के नाम तो इस टीम में ही हो सकते थे। क्या कोई नाम नहीं है? सबसे बड़ा नाम जो इस टीम में नहीं है वो है वरुण चक्रवर्ती।''

उन्होंने आगे कहा, ''आपने उसे दुबई में टी20 वर्ल्ड कप में खिलाया। फिर उसके बाद वो ड्रॉप हो गया। लेकिन अगर आप पिछला आईपीएल देखोगे, वह बेहतरीन स्पिनरों में से एक था। वह एक ऐसा नाम है जिसके बारे में मुझे उम्मीद थी कि वह इस टीम का हिस्सा होगा लेकिन वह इसमें नहीं है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें