Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra Predicts Suryakumar Yadav will not play in ICC Champions Trophy 2025 Says Shubman Gill place confirmed

सूर्यकुमार यादव नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी...आकाश चोपड़ा ने क्यों की ये भविष्यवाणी? इस प्लेयर की जगह कंफर्म

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि सूर्यकुमार यादव चैंपियंस ट्रॉफी में नजर नहीं आएंगे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 July 2024 06:14 AM
share Share

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है। चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि टी20 के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह वनडे टीम में फिट नहीं हो रहे। बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में सूर्यकुमार को भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है। उन्होंने कप्तानी की रेस में हार्दिक पांड्या को पछाड़ा। हालांकि, सूर्या को श्रीलंका के खिलाफ वनडे स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि सूर्या फिलहाल टी20 सेटअप का हिस्सा रहेंगे।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''सूर्यकुमार यादव वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल खेलने वाली टीम में भी थे। उन्होंने डेविड मिलर का कमाल का कैच पकड़ा। हालांकि, सूर्या अब सूर्या वनडे टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में जब सूर्या को लेकर सवाल पूछा गया गया तो कहा गया कि वह बेहतरीन और स्पेशल प्लेयर हैं लेकिन सिर्फ टी20 इंटरनेशनल में ही खेलते हुए नजर आएंगे। वनडे में उनके नाम पर गौर नहीं किया गया। अगर उनके नाम की चर्चा नहीं हो रही और चैंपियंस ट्रॉफी आने वाली है। तो आप यह मानकर चल सकते हैं कि सूर्यकुमार चैंपियंस ट्रॉफी में नजर नहीं आएंगे।''

हालांकि, पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि शुभमन गिल का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना तय है। चोपड़ा ने कहा, ''गिल चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे। उन्होंने (अगकर) कहा कि गिल तीनों फॉर्मेट के प्लेयर हैं। गौतम गंभीर (हेड कोच) का मानना भी है कि अगर तीनों फॉर्मेट का प्लेयर मिल जाए तो कुछ गलत नहीं। गिल की कप्तानी भी देखी गई है। उन्होंने जितनी भी कप्तानी की है, वो अच्छी लगी है। इसलिए, उन्हें उपकप्तानी भी बनाया गया है। गिल को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की कप्तानी की थी। भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से जीती। वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान हैं। इंंडिया वर्सेस श्रीलंंका तीन मैचों की टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख