Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra prediction this player will be sold the most expensive in IPL auction 2024 know why he bet on Mitchell Starc

आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, IPL ऑक्शन 2024 में ये खिलाड़ी बिकेगा सबसे महंगा, मिचेल स्टार्क पर जानिए क्यों लगाया दांव

आईपीएल ऑक्शन 2024 19 दिसंबर को दुबई में होना है। कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है। दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले कुल 23 खिलाड़ी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क भी शामिल हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 12 Dec 2023 04:08 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगनी है। आईपीएल 2024 में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा, इसका खुलासा तो 19 दिसंबर को ही होगा। 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 ऑक्शन होना है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऑक्शन को लेकर अपना प्रिडिक्शन शेयर किया है और बताया है कि इस बार सबसे महंगा खिलाड़ी कौन हो सकता है। आकाश चोपड़ा के हिसाब से आईपीएल 2024 ऑक्शन में मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज ब्रेक के बाद आईपीएल खेलने उतरने वाला है। 

आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा के स्पोर्ट्स शो आकाशवाणी पर कहा, 'मिचेल स्टार्क लाखों डॉलर अपने नाम कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जितने भी खिलाड़ी खेलते हैं, लगभग सभी ने आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है। लेकिन इनमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय नाम मिचेल स्टार्क का है। वह नई गेंद के साथ खतरनाक गेंदबाज है और वह शुरुआती विकेट निकालता है और साथ ही यॉर्कर भी अच्छी डालता है। वह इसके अलावा अच्छा डेथ बॉलर भी है, उनके आईपीएल नंबर भी काफी प्रभावशाली हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलकर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'हालांकि इसके बाद जितनी बार उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है, वह एक चिंता वाली बात है। अगर कोई टीम उनको खरीदती है और वह एकदम आखिरी मौके पर एशेज की तैयारी या फिर किसी निजी कारण से अपना नाम आईपीएल से वापस ले लेते हैं, तो टीम मुश्किल में पड़ सकती है। उनके पास से पैसा तो रिलीज हो जाएगा, लेकिन हाथ से अहम खिलाड़ी निकल जाएंगे। इस ऑक्शन की ही बात करें तो स्टार्क के अलावा गेराल्ड कोएट्जी, जोश हेजलवुड, दिलशान मधुशंका, बेन ड्वारशुइस जैसे अहम गेंदबाज होंगे। लेकिन अगर आप स्टार्क को खरीद लेते हैं, और वह अंत में अपना नाम वापस ले लेते हैं, तो आप वापस इन नामों पर नहीं आ सकते हैं ये आपके लिए उपलब्ध नहीं रह जाएंगे। मुझे इसमें कोई शक नहीं कि स्टार्क काफी रुपये में जाएंगे, लेकिन चिंता इस बात की है कि अगर उन्होंने आखिरी समय पर नाम वापस ले लिया तो...'

ये भी पढ़ें:IPL 2024 Auction: लखनऊ सुपर जाएंट्स किन खिलाड़ियों नीलामी में कर सकता है टारगेट, जानें टीम की कमजोरी और ताकत
ये भी पढ़ें:सचिन तेंदुलकर का साथ देने के चक्कर में युवराज सिंह नहीं बने कप्तान, खुद किया था खुलासा- Video

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें