Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra picks T20I team of the Year 2022 Hardik Pandya Suryakumar Yadav Bhuvneshwar Kumar Captain Jos Buttler

आकाश चोपड़ा की टी20 टीम ऑफ द ईयर में हार्दिक पांड्या समेत 3 भारतीय, विराट कोहली को नहीं मिली जगह

आकाश चोपड़ा की साल 2022 की टी20 टीम ऑफ द ईयर की बात करें तो उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और मोहम्मद रिजवान को चुना है। बटलर को उन्होंने अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 2 Jan 2023 11:20 AM
share Share

भारतीय पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने साल 2022 की टी20 टीम ऑफ द ईयर चुनी है। इस टीम में उन्होंने तीन भारतीयों के अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान के दो-दो और श्रीलंका, जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के 1-1 खिलाड़ियों को जगह दी है। आकाश चोपड़ा की इस टीम के तीन भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो हार्दिक पांड्या समेत सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड की अगुवाई करने वाले जोस बटलर को उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान बनाया है।

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ धमाल मचा सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भी शामिल

आकाश चोपड़ा की साल 2022 की टी20 टीम ऑफ द ईयर की बात करें तो उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और मोहम्मद रिजवान को चुना है। बटलर के बल्ले से पिछले साल 15 मुकाबलों में 35 की औसत और 160 के स्ट्राइक रेट से 462 रन निकले थे, वहीं मोहम्मद रिजवान ने 996 रन जड़े थे। आकाश ने कहा कि दूसरे पॉजिशन के लिए ऐलेक्स हेल्स और विराट कोहली को भी चुना जा सकता था, मगर रिजवान के नंबर इन दोनों खिलाड़ियों से बेहतर थे जिस वजह से उन्होंने बटलर और रिजवान की जोड़ी चुनी।

नंबर तीन पर बिना किसी संदेह को चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव को जगह दी। सूर्या पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टी20 खिलाड़ियों की सूची में पहले पायदान पर थे। सूर्या ने वैसे तो पिछले साल नंबर चार पर बल्लेबाजी की, मगर चोपड़ा चाहते हैं कि इस खिलाड़ी को और ओवर मिलने चाहिए। सूर्या ने साल 2022 में 187 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए।

नंबर चार पर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को चुनते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि नंबर 4 पर, मैंने उस व्यक्ति को रखा है जिसने सिडनी में श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच में शतक बनाया था जब न्यूजीलैंड 15/3 था। जी हां, ग्लेन फिलिप्स - इस खिलाड़ी ने पिछले साल 21 मैचों में लगभग 45 की औसत से 716 रन बनाए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156 का था।

टीम के फिनिशर के रूप में आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर को चुना है। वहीं 7वें नंबर पर उन्होंने जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को जगह दी है। सिकंदर रजा के लिए साल 2022 बल्ले के अलावा गेंद से भी अच्छा रहा था, वह इस टीम के स्पिन डिपार्टमेंट में वानिंदु हसरंगा के जोड़ीदार भी होंगे।

वहीं तेज गेंदबाजी अटैक में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे सैम कुर्रन के अलावा हारिस रऊफ और भुवनेश्वर कुमार को जगह दी है। भुवी ने 6.98 की शानदार इकॉन्मी के साथ पिछले साल 37 विकेट चटकाए थे।

आकाश चोपड़ा की 2022 की टी20 टीम ऑफ द ईयर: जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, सिकंदर रजा, वानिन्दु हसरंगा, सैम कुरेन, हारिस रऊफ, भुवनेश्वर कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें