Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra on Suryakumar Yadav In the search for Surya the Test batter I hope you do not lose out on Surya the T20 batter

'कहीं टेस्ट वाले सूर्यकुमार यादव के लिए हम T20 वाले सूर्या को ना खो दें', आकाश चोपड़ा ने उठाया यह सवाल

सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में जगह मिलने की बात शुरू हो गई है, लेकिन इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर एक चिंता भी जाहिर है। आकाश को डर है कि ऐसे में कहीं सूर्या का टी20 वाला चार्म ना खो जाए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 23 Nov 2022 04:16 PM
share Share
Follow Us on

सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव के अब टेस्ट डेब्यू की बात होने लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सूर्या अगले महीने ही बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं। रविंद्र जडेजा शायद ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक पूरी तरह फिट हो पाएं, ऐसे में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव टेस्ट स्क्वॉड में जगह ले सकते हैं। सूर्या की टेस्ट में एंट्री को लेकर आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है। सूर्यकुमार जिस तरह के अनऑर्थोडॉक्स खेलते हैं, उन्हें नया मिस्टर 360 कहा जाने लगा है।

सूर्या ने आगे लिखा, 'सूर्यकुमार यादव बहुत-बहुत खास खिलाड़ी हैं और अभी के समय में शानदार जोन में हैं। सूर्यकुमार की बैटिंग तीन प्वॉइंट्स में डिस्क्राइब की जा सकती है। पहली रेंज ऑफ शॉट्स, दूसरा नए शॉट्स खेलना, तीसरा उनका विश्वास की वह चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं। यह सूर्या और एबी डिविलियर्स के बीच कॉमन बात है। लेकिन एबीडी ने यह 11-12 साल किया है और सूर्या को अभी कुछ समय हुआ है। सूर्या टेस्ट बैटर की खोज में कहीं हम सूर्या टी20 बैटर ना खो दें। अगर ऑप्शन नहीं है, तो आप ऐसा करें, लेकिन अगर ऑप्शन है तो सूर्या को टेस्ट से दूर रखें।'

ये भी पढ़ें:सूर्यकुमार यादव का टेस्ट डेब्यू होगा अगले महीने? रविंद्र जडेजा की जगह मिल सकता है मौका
ये भी पढ़ें:वनडे सीरीज से पहले शिखर धवन ने दिखाए तेवर- टीम के लिए जो सही होगा वो करूंगा, कोई नाराज है तो फर्क नहीं पड़ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें