Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra on RCB strengths heading into IPL 2024 The top 5 or 6 are as good as you can have

IPL 2024 में क्या रहेगी आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत? आकाश चोपड़ा बोले- उनकी बॉलिंग...

पिछले 16 साल के इतिहास में आरसीबी की ताकत उनकी बैटिंग यूनिट ही रही है। आईपीएल 2024 में टीम के पास फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 17 March 2024 10:12 AM
share Share

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ताकत के बारे में बात की है। पिछले 16 साल के इतिहास में आरसीबी की ताकत उनकी बैटिंग यूनिट ही रही है। आईपीएल 2024 में टीम के पास कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी हैं। यह बल्लेबाज किसी भी बॉलिंग यूनिट को तहस-नहस कर सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने इस दौरान आरसीबी की बॉलिंग यूनिट के बारे में भी बात की और कहा कि इस बार बैंगलोर की बॉलिंग भी मजबूत नजर आ रही है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "उनकी बैटिंग देखिए। शुरुआत में आपके पास फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली होंगे। इसके बाद कैमरून ग्रीन आते हैं और उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल या रजत पाटीदार आते हैं - ये पांच धुरंधर बल्लेबाज। अगर आपको लगता है कि रजत पाटीदार टेस्ट में फॉर्म में नहीं थे तो कोई बात नहीं, जो भी चिन्नास्वामी तक पहुंचता है वह अपनी फॉर्म वापस पा लेता है।"

उन्होंने आगे कहा, "इस टीम में बैकअप के तौर पर विल जैक भी हैं। इसलिए उनके पास बहुत सारे विकल्प हैं। शीर्ष पांच या छह उतने ही अच्छे हैं जितने आपके पास हो सकते हैं। फाफ और कोहली पिछले साल काफी कंसिस्टेंट थे और मैक्सी भी अब कंसिस्टेंट हो गए हैं। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और कैमरून ग्रीन बंदूकधारी हैं।"

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस दौरान आरसीबी की पेस बॉलिंग यूनिट को भी टीम की ताकत बताया।

उन्होंने कहा, "उनके पास बहुत अच्छा पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट है। उनके पास आकाश दीप, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, विजयकुमार विशाक और यश दयाल हैं। यह एक लंबी सूची है। कोई कह रहा था कि टॉपले की उपलब्धता 50-50 है लेकिन उनके पास एक मजबूत तेज गेंदबाजी यूनिट है।  इतनी अच्छी तेज़ गेंदबाजी और उत्कृष्ट बल्लेबाजी - मैं कहूंगा कि आपको इस बात से सहमत होना होगा कि ये यही हैं टीम की ताकत।"

आरसीबी आईपीएल 2024 स्क्वॉड- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विशाक विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन और स्वप्निल सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें