Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra on handling of Axar Patel in 5th T20I says It almost seems like we played with 10 players

आकाश चोपड़ा ने लगाई हार्दिक पांड्या की क्लास, बोले- ऐसा लगा कि हम 10 खिलाड़ियों के साथ खेले

पूर्व टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या की क्लास लगा दी और कहा कि ऐसा लगा कि हम 10 खिलाड़ियों के साथ खेले। आपने अक्षर पटेल को सिर्फ एक ही ओवर दिया, जब पूरन आउट हो गए थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Aug 2023 03:09 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवें T20 मैच में अक्षर पटेल को गेंद से इस्तेमाल नहीं करने पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठाया है। रविवार 13 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सीरीज के निर्णायक मैच में टीम इंडिया को हार मिली। भारत ने वेस्टइंडीज को 166 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने दमदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।  

इसी मुकाबले की समीक्षा करते हुए मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर हार्दिक पांड्या की आलोचना की, क्योंकि उन्होंने अक्षर पटेल का अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा, "जब आप यहां गेंदबाजी करने आए तो बिल्कुल नई कहानी थी। पिछले मैच में अक्षर पटेल पहला ओवर फेंक रहे थे और इस मैच में अक्षर पटेल ने कुल एक ओवर फेंका। जिस तरह से अक्षर पटेल का इस्तेमाल किया गया है, हम वास्तव में नहीं जानते क्यों हुआ ऐसा।"   

उन्होंने आगे कहा, "आप कह रहे हैं कि अगर निकोलस पूरन आएंगे तो आप कुलदीप यादव से गेंदबाजी कराएंगे, नहीं तो अक्षर से उनके ओवर पूरे कराएंगे। अगर निकोलस पूरन बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते हैं तो आप क्या करेंगे? जब अर्शदीप सिंह ने काइल मेयर्स को एक बार फिर आउट किया तो वह ऊपरी क्रम में आए। अक्षर पटेल का बिल्कुल भी उपयोग नहीं किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि हम 10 खिलाड़ियों के साथ खेले।"

तिलक वर्मा द्वारा पिछले ओवर में पूरन को आउट करने के बाद वेस्टइंडीज की पारी के 15वें ओवर में अक्षर को आक्रमण में लाया गया था। उन्होंने उस ओवर में आठ रन दिए और उसके बाद उन्हें गेंद नहीं दी गई। आकाश ने मुकेश कुमार को लेकर कहा कि आपने उनको पूरी सीरीज में नई गेंद से एक भी ओवर नहीं दिया। यहां तक कि जब आपने वनडे सीरीज में उनको नई गेंद से ओवर कराए तो उन्होंने विकेट निकाले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें