Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra makes bold prediction glenn Maxwell might get dropped ahead of RR vs RCB match Will Jacks to get chance

आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- ग्लेन मैक्सवेल को RBC कर सकती है ड्रॉप, इस युवा खिलाड़ी की होगी एंट्री

आकाश चोपड़ा का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ड्रॉप कर सकती है। उनकी जगह इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज विल जैक्स को मौका मिल सकता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 April 2024 06:06 PM
share Share

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अगले मैच से बाहर हो सकते हैं। उनका मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। क्योंकि वह बल्ले से फ्लॉप रहे हैं। आईपीएल 2024 की शुरुआत से वह फॉर्म में नहीं है, जिसका असर टीम के रिजल्ट पर पड़ा है। आईपीएल 2024 में ग्लेन मैक्सवेल ने चार पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब वीडियो में बताया है कि कैसे मैक्सवेल का खराब फॉर्म इंग्लैंड विल जैक्स के लिए टीम के दरवाजे खोल सकता है। उन्होंने कहा, ''मुझे लग रहा है कि विल जैक्स खेलने वाले हैं। ये सिर्फ एक मैच की बात है। मैक्सवेल को पहले ड्रॉप किया जाएगा उसके बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी दबाव में होंगे। कप्तान दबाव में होंगे क्योंकि विल जैक्स ओपनर हैं। मुझे लग रहा है कि ये होने जा रहा है। देखते हैं विल जैक्स को कब मौका मिलता है?''

जैक्स 2022 में अंडर-19 विश्व कप में भाग लेने वाली इंग्लैंड की टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे और आईपीएल 2024 की नीलामी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।

IPL 2024 : आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बने आंद्रे रसल, कोहली-रोहित के क्लब में मारी एंट्री

आईपीएल 2022 में बेंगलुरु से जुड़ने के बाद मैक्सवेल टीम के अहम सदस्य बन गए हैं। हालांकि जारी सीजन में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में वह जीरो पर आउट हो गए। इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाप उन्होंने पांच गेंद में तीन रन बनाए। मैक्सवेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 19 गेंद में 28 रन की पारी खेली। हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में वह जीरो पर आउट हो गए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें