IND बनाम WI दूसरे टेस्ट को लेकर आकाश चोपड़ा ने की यह भविष्यवाणी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज से खेला जाना है। टीम इंडिया के प्लेइंग XI में क्या बदलाव देखने को मिल सकता है इसको लेकर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आज से त्रिनिदाद एंड टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन के आइकोनिक क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाना है। भारतीय समय के मुताबिक यह मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच खेलेंगी और साथ ही साथ यह मैच विराट कोहली के लिए भी यादगार होगा क्योंकि वह अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे।
दूसरे टेस्ट मैच से पहले जियोसिनेमा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अगर यहां की पिच डोमिनिका की पिच जैसी ही होगी तो मैं देख रहा हूं कि तेज गेंदबाजों में से किसी एक को आराम दिया जाएगा और अक्षर पटेल प्लेइंग-11 में शामिल होंगे। लेकिन मैं यह भी उम्मीद कर रहा हूं कि विकेट पर थोड़ी अधिक घास होगी और साथ ही साथ थोड़ी अधिक नमी होगी। अगर मामला इस तरह का हुआ तो फिर भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने प्लेइंग-11 में बदलाव के बारे में नहीं सोचेगा और डोमिनिका में जीत हासिल करने वाली टीम के साथ ही उतरेगा।'
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तीन दिन के अंदर ही एक पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी। जियोसिनेमा एक्सपर्ट अभिनव मुकुंद का मानना है कि भारतीय टीम ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। मुकुंद ने कहा, 'डोमिनिका में मिली बड़ी जीत के बाद, मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम में बहुत अधिक बदलाव होंगे। लेकिन अगर कोई बदलाव होता है तो फिर मैं एक तेज गेंदबाज को अंदर आते देखना चाहूंगा। ये नवदीप सैनी या मुकेश कुमार जैसा कोई हो सकता है। उनके जैसा कोई जो तीसरे सीमर की भूमिका निभा सकता है। लेकिन होता हुआ नहीं दिख रहा है, मुझे लगता है कि भारत उन्हीं खिलाड़ियों के साथ खेलेगा, जो पहले टेस्ट की जीत में शामिल थे।'
पूर्व विकेटकीपर सैयद सबा करीम का हालांकि मानना है कि बदलाव होंगे या नहीं, यह सब विकेट पर निर्भर करेगा। सबा ने कहा, 'अगर हमें डोमिनिका जैसा ही ट्रैक पोर्ट ऑफ स्पेन के लिए तैयार किया जाता है, तो मुझे उम्मीद है कि शार्दुल ठाकुर की जगह तीसरा स्पिनर अक्षर पटेल को टीम में लाया जाएगा। अगर वेस्टइंडीज का थिंक टैंक पेसरों को मदद करने की वाली पिच चाहता है, तो इस बात की काफी संभावना है कि भारतीय टीम शार्दुल ठाकुर की जगह पर नवदीप सैनी या मुकेश कुमार को अंदर ला सकता है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।