Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra made this prediction regarding IND vs WI second test

IND बनाम WI दूसरे टेस्ट को लेकर आकाश चोपड़ा ने की यह भविष्यवाणी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज से खेला जाना है। टीम इंडिया के प्लेइंग XI में क्या बदलाव देखने को मिल सकता है इसको लेकर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 20 July 2023 04:41 PM
share Share

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आज से त्रिनिदाद एंड टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन के आइकोनिक क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाना है। भारतीय समय के मुताबिक यह मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच खेलेंगी और साथ ही साथ यह मैच विराट कोहली के लिए भी यादगार होगा क्योंकि वह अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले जियोसिनेमा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अगर यहां की पिच डोमिनिका की पिच जैसी ही होगी तो मैं देख रहा हूं कि तेज गेंदबाजों में से किसी एक को आराम दिया जाएगा और अक्षर पटेल प्लेइंग-11 में शामिल होंगे। लेकिन मैं यह भी उम्मीद कर रहा हूं कि विकेट पर थोड़ी अधिक घास होगी और साथ ही साथ थोड़ी अधिक नमी होगी। अगर मामला इस तरह का हुआ तो फिर भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने प्लेइंग-11 में बदलाव के बारे में नहीं सोचेगा और डोमिनिका में जीत हासिल करने वाली टीम के साथ ही उतरेगा।'

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तीन दिन के अंदर ही एक पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी। जियोसिनेमा एक्सपर्ट अभिनव मुकुंद का मानना है कि भारतीय टीम ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। मुकुंद ने कहा, 'डोमिनिका में मिली बड़ी जीत के बाद, मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम में बहुत अधिक बदलाव होंगे। लेकिन अगर कोई बदलाव होता है तो फिर मैं एक तेज गेंदबाज को अंदर आते देखना चाहूंगा। ये  नवदीप सैनी या मुकेश कुमार जैसा कोई हो सकता है। उनके जैसा कोई जो तीसरे सीमर की भूमिका निभा सकता है। लेकिन होता हुआ नहीं दिख रहा है, मुझे लगता है कि भारत उन्हीं खिलाड़ियों के साथ खेलेगा, जो पहले टेस्ट की जीत में शामिल थे।'

पूर्व विकेटकीपर सैयद सबा करीम का हालांकि मानना है कि बदलाव होंगे या नहीं, यह सब विकेट पर निर्भर करेगा। सबा ने कहा, 'अगर हमें डोमिनिका जैसा ही ट्रैक पोर्ट ऑफ स्पेन के लिए तैयार किया जाता है, तो मुझे उम्मीद है कि शार्दुल ठाकुर की जगह तीसरा स्पिनर अक्षर पटेल को टीम में लाया जाएगा। अगर वेस्टइंडीज का थिंक टैंक पेसरों को मदद करने की वाली पिच चाहता है, तो इस बात की काफी संभावना है कि भारतीय टीम शार्दुल ठाकुर की जगह पर नवदीप सैनी या मुकेश कुमार को अंदर ला सकता है।'

ये भी पढ़ें:मुझे नहीं पता था कि यह विराट कोहली का 500वां... जब राहुल द्रविड़ ऐसा बोलकर खुद हंसने लगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें