India vs Pakistan Asia Cup 2022: अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में पूर्व क्रिकेटर ने बदली अपनी DP, देखिए फोटो
आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के खिलाफ कैच छोड़ने वाले अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में ट्विटर अपनी डीपी बदल ली है और ट्विटर पर अपने प्रोफाइल पिक्चर के रूप में अर्शदीप की तस्वीर लगाकर उनका सपोर्ट किया है।
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर बल्लेबाज आसिफ अली का कैच छोड़ दिया था। आसिफ ने उस समय अपना खाता भी नहीं खोला था। लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 8 गेंदों पर 16 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। मैच के बाद सोशल मीडिया पर अर्शदीप को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही उनके विकिपीडिया पेज में बदलाव कर उनके खालिस्तान से लिंक वाली बात तक लिखी जा रही है।
इन आलोचनाओं के बीच पूर्व भारतीय ओपनर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अर्शदीप का सपोर्ट किया है। आकाश ने अर्शदीप के सपोर्ट में ट्विटर अपनी डीपी बदल ली है और ट्विटर पर अपने प्रोफाइल पिक्चर के रूप में अर्शदीप की तस्वीर लगाकर उनका सपोर्ट किया है। उन्होंने अर्शदीप की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, न्यू प्रोफाइल पिक।"
आकाश ने इससे पहले, लोगों से गुहार लगाई कि अर्शदीप सिंह को कसूरवार न समझें। उन्होंने कहा कि कोई भी फील्डर जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता है।
आकाश के अलावा हरभजन सिंह और युवराज सिंह सहित कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने इस युवा तेज गेंदबाज काे सपोर्ट किया है। यहां तक कि भारतीय बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शदीप को सपोर्ट करते हुए बताया कि 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खराब शॉट खेलने के बाद उन्हें कितना डर लगा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।