हार्दिक पांड्या की कप्तानी का दीवाना हुआ यह पूर्व क्रिकेटर- मोहित को लेकर इस मूव को बताया बेस्ट
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था और इस सीजन में टीम कुल 35 मैचों के बाद टॉप-2 में शामिल है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी की जमकर तारीफ हो रही है।
हार्दिक पांड्या को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बेस्ट ऑलराउंडर्स में पहले से गिना जाता था, लेकिन पिछले सीजन के बाद से उन्हें बेस्ट कप्तानों में भी शामिल किया जाने लगा है। मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय खेलने के बाद हार्दिक पिछले सीजन से गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा बने और साथ ही उन्हें कप्तान भी बनाया गया। आईपीएल 2022 की शुरुआत में कई लोगों का मानना था कि नई फ्रेंचाइजी टीम गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक को कप्तान बनाकर बड़ी भूल कर दी है, लेकिन सीजन के अंत तक हार्दिक ने सारे आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया। इस सीजन में भी उनकी कप्तानी का जादू लगातार देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी हार्दिक की जमकर तारीफ की है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि हार्दिक हर मैच के साथ कप्तान के तौर पर पहले से बेहतर होते जा रहे हैं।
जियो सिनेमा पर आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में हार्दिक की कप्तानी को लेकर कहा, 'डिफेंसिव होकर मैच जीतना मुश्किल होता है। हम आईपीएल में ऐसा देख चुके हैं। मैच तेज गेंदबाजों की गेंदबाजी से शुरू हुआ, फिर वह स्पिनरों को सही समय पर लेकर आए। पिछले मैच में हार्दिक ने नूर से बाद में गेंदबाजी कराकर गलती की थी। इस बार उन्होंने नूर से पहले ही उनके कोटे के ओवर पूरे करा दिए। राशिद और नूर ने मिलकर पांच विकेट लिए। हार्दिक की कप्तानी हर मैच के साथ पहले से बेहतर हो रही है। मोहित शर्मा अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे थे, लेकिन फिर भी हार्दिक ने उनसे आखिरी ओवर करवाया।'
हार्दिक ने आगे कहा, 'हार्दिक आखिरी ओवर में कप्तान होते हुए खुद गेंदबाजी करके कुछ विकेट निकाल सकते थे, लेकिन उन्होंने यह मौका मोहित शर्मा को दिया, जिससे उनका अगले मैच में कॉन्फिडेन्स बना रहे। मुझे लगता है कि हार्दिक कप्तान के तौर पर मैच्योर हो रहे हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।