क्या बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच हुआ टकराव? साथी खिलाड़ी ने बताया पूरा सच
क्या एशिया कप 2023 से बाहर होने के बाद बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच ड्रेसिंग रूम में टकराव हुआ? इस पर साथी खिलाड़ी ने सच बताया है और कहा है कि सभी ने अपने विचार साझा किए थे।
शनिवार 16 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट तब विवादों में घिर गया, जब एशिया कप 2023 से टीम के बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम के साथ ड्रेसिंग रूम में कथित बहस को लेकर अफवाहें उड़ीं। सुपर 4 चरण में दो मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पाकिस्तान की टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश पर जीत के बाद पाकिस्तान को भारत और श्रीलंका के हाथों हार झेलनी पड़ी। इसके बाद रिपोर्ट्स सामने आई कि बाबर आजम और टीम के खिलाड़ियों में बहस हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे संकेत मिले हैं कि बाबर आजम ने टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असंतोष जताया। इस पर शाहीन शाह अफरीदी ने जवाब दिया और बाबर को उन खिलाड़ियों के योगदान को सराहने की सलाह दी, जिन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया था। क्या ये बहस ड्रेसिंग रूम में हुई? इस पर पाकिस्तान टीम के एक सीनियर प्लेयर ने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। पाकिस्तान की प्रमुख वेबसाइट क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार, सीनियर खिलाड़ी ने दावा किया कि मीटिंग में खिलाड़ियों ने केवल अपने विचार साझा किए।
ये भी पढ़ेंः मैजिक स्पेल पर मोहम्मद सिराज का खुलासा, बोले- कभी ऐसा सोचा नहीं था कि ऐसा स्पेल होगा
सीनियर प्लेयर ने कहा, "टीम का पूरा ध्यान क्रिकेट पर है और हमें आलोचकों की चिंता नहीं है। मैच हारने से हमारे आलोचकों को अपनी राय व्यक्त करने का मौका मिलता है, लेकिन ये केवल नकारात्मक अटकलें हैं। टीम मीटिंग में सभी ने अपने विचार साझा किए, लेकिन मौखिक तकरार या कोचिंग स्टाफ को हस्तक्षेप करने की जरूरत की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। सभी ने एक साथ बैठक छोड़ी र टीम के कई साथी एक ही फ्लाइट से वापस पाकिस्तान चले गए।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।