ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 7 टीमों का ऐलान, आखिरी टीम आज होगी फाइनल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 7 टीमों का ऐलान हो गया है। आखिरी टीम आज फाइनल होगी, जब भारत बनाम नीदरलैंड मैच खेला जाएगा। नीदरलैंड के लिए वर्ल्ड कप में ये अहम मैच है।
ICC Champions Trophy 2025 में 8 टीमें खेलते हुई नजर आएंगी। पाकिस्तान में आयोजित होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अब तक 7 टीमें फाइनल हो गई हैं। एक और टीम का ऐलान आज वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच के बाद होगा। ये मैच भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु में खेला जाना है और इस मैच के नतीजे के बाद ये स्पष्ट होगा कि वर्ल्ड कप 2023 की कौन सी दो टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाएंगी।
दरअसल, आईसीसी ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वर्ल्ड कप 2023 की टॉप 7 टीमों के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सीधे क्वॉलिफिकेशन मिलेगा। एक टीम मेजबान पाकिस्तान होगी। हालांकि, इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम टॉप 7 में रही है तो फिर टॉप 8 टीमों के सीधे क्वॉलिफिकेशन मिलना था। ऐसे में अब तक 7 टीमों ने तो क्वॉलिफाई कर लिया है, लेकिन 8वीं टीम कौन सी होगी, इस पर मैच के बाद पुष्टि हो सकेगी।
बता दें कि भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और इन टीमों के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। वहीं, क्वॉलिफिकेशन की दौड़ से श्रीलंका की टीम बाहर हो गई है, जो वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में कम से कम 9वें नंबर पर रहने वाली है। आखिरी टीम के लिए बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच लड़ाई है।
अगर इंडिया वर्सेस नीदरलैंड मैच का नतीजा भारत के पक्ष में जाता है तो नीदरलैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में 10वें नंबर पर रहेगी और इस स्थिति में बांग्लादेश की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टिकट मिलेगा। अगर नीदरलैंड उलटफेर करते हुए भारत को हरा देती है तो फिर नीदरलैंड की टीम पाकिस्तान में अगला आईसीसी वनडे टूर्नामेंट खेलती नजर आएगी और इस स्थिति में बांग्लादेश नौवें और श्रीलंका दसवें स्थान पर रहकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।