IND vs PAK Super 4: पाकिस्तान ने 7 दिन के अंदर ही हिसाब किया चुकता, ये रहे टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण
भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 60 रन की मदद से 7 विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने 1 गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत को रविवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। एक सप्ताह पहले ही जिस मैदान पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई थी उसी मैदान पर पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए भारत को 5 विकेट से शिकस्त दे दी। भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने 1 गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह इसी मैदान पर ग्रुप चरण में भारत के हाथों 5 विकेट से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है। हम यहां टीम इंडिया की हार के कारणों पर एक नजर डालते हैं:
1. रोहित का टॉस हारना
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस मुकाबले में टॉस हारना पड़ा। टाॅस हारने के कारण भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 181 रन का स्कोर जरूर बनाया, लेकिन बाद में दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करना आसान हो गया।
2 टॉप ऑर्डर में विराट कोहली के अलावा और कोई नहीं टिका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 31 गेंदों पर 54 रनों की साझेदारी की। इसके बाद टॉप ऑर्डर में विराट के अलावा और कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 36 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की। कोहली ने मुकाबले में 60 रनों की पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। पंत ने जहां 14 रन बनाए तो वहीं हार्दिक खाता खोले बिना आउट हो गए।
3 भारत की गेंदबाजी में ओस का आना
बोर्ड पर 181 टांगने के बाद टीम इंडिया जब गेंदबाजी करने के लिए उतरी तो परिस्थितियां उसके पक्ष में नहीं रही। गेंद आसानी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बैट पर आ रही थी क्योंकि गेंद पुरानी हो चुकी थी। ओस के कारण गेंद गीली भी हो चुकी थी।
4 अर्शदीप सिंह ने कैच छोड़ा
भारत एक समय मुकाबले में बना हुआ था और वह जीत सकता था। लेकिन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 17.3 ओवर में बाउंड्री के पास रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का कैच छोड़ दिया। इसके बाद आसिफ केवल एक रन पर थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने 8 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बना डाले। हालांकि बाद में अर्शदीप ने ही आसिफ को आउट किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
5 भुवनेश्वर कुमार का 19वां ओवर
पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए अंतिम दो ओवर में 26 रनों की जरूरत थी और गेंद सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के हाथों में थी। ऐसा लग रहा था कि भुवी आसानी से अपना ओवर निकाल देंगे, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने इस ओवर में 19 रन लुटा डाले, जिसमें दो चौका और एक छक्का भी है। यहीं से मैच भारत के हाथों से निकल गया। भुवी ने 4 ओवर में 40 रन खर्च कर दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।