वो 5 मौके जिन्होंने कर दिया मैच का तख्ता पलट, भारत एक बार फिर वर्ल्ड कप से हुआ नॉकआउट
उन 5 मौकों के बारे में जान लीजिए, जिन्होंने आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच का तख्ता पलट कर दिया और भारत की टीम एक बार फिर से वुमेंस वर्ल्ड कप से नॉकआउट हो गई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच न्यूलैंड्स में आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस तरह भारत की टीम का एक बार फिर से विश्व चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया। इस मैच में भारत की टीम ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन आखिरी हंसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को हंसने को मिली। ऐसे में जान लीजिए कि किस तरह मैच का तख्ता पलट हुआ।
1. हरमन का रन आउट
सेमीफाइनल भारत की मुट्ठी में लग रहा था, लेकिन 15वें ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर रन आउट हो गईं। वे आसानी से क्रीज में पहुंच रही थीं, लेकिन उनके बल्ले ने धोखा दे दिया। रन लेते समय उनका बल्ला जमीन पर आया और कुछ इंच तो आगे बढ़ा, लेकिन वहीं अटक गया और इस तरह वह क्रीज में नहीं पहुंच पाईं और 52 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। ये मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था।
2. टॉप ऑर्डर फेल
भारत की टीम को टॉप ऑर्डर से अच्छी खासी उम्मीद थी, लेकिन पहले शेफाली वर्मा, फिर स्मृति मंधाना और फिर यास्तिका भाटिया आउट हो गईं। इन तीन बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 15 रन बनाए। इस वजह से टीम दबाव में आ गई, जिससे जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने उबारा जरूर, लेकिन वह भी आउट हो गईं तो फिर भारत वापसी नहीं कर सका।
3. बॉलिंग और फील्डिंग
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में सिर्फ 5 गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई और हैरान करने वाली बात ये थी कि सभी गेंदबाजों ने अपने-अपने कोटे के 4-4 ओवरों में कम से कम 30 रन दिए। सबसे महंगी रेणुका सिंह थीं, जिनके आखिरी ओवर में 18 रन गए और कुल 41 रन उन्होंने खर्च किए। इसके साथ-साथ भारत का फील्डिंग स्तर भी इस मैच में खराब रहा। कई कैच, एक स्टंपिंग और तमाम रन फील्डरों ने लुटाए।
ये भी पढ़ेंः फिर टूटा टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार
4. 19वां ओवर
ऑस्ट्रेलिया की टीम को आखिरी के दो ओवरों में 19 रन बचाने थे। भारत को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। ऐसे में कप्तान मेग लैनिंग ने स्पिनर जेस जोनासन को गेंद थमाई। उन्होंने मैच का तख्ता पलटने का काम किया, क्योंकि उन्होंने अपने ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और आखिरी गेंद पर स्नेह राणा का विकेट निकाला। इस ओवर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच बचाने का काम किया, जिसे एश गार्डनर ने अंजाम तक पहुंचाया।
5. ऋचा का विकेट
भारत की पारी का दूसरा सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट ऋचा घोष का आउट होना था, क्योंकि वे पावर हिटर थीं और वे चौके-छक्के मार सकती थीं। उनको 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर डार्सी ब्राउन ने ताहिला मैक्ग्रा के हाथों कैच आउट कराया। ऋचा बाउंड्री लाइन पर आउट हुईं, जहां कोई फील्डर नहीं था, लेकिन गेंद हवा में थी तो ताहिला मैक्ग्रा गेंद के नीचे आसानी से पहुंच गई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।