IPL के इतिहास में पहली बार हुआ है ऐसा, एक ही टीम के 3 खिलाड़ियों ने किया करिश्मा
IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही टीम के 3 खिलाड़ियों ने करिश्मा कर दिखाया है। तीन गेंदबाजों ने एक ही टीम के लिए 20 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। ऐसा गुजरात टाइटन्स ने किया है।
गुजरात टाइटन्स की टीम लगातार दूसरी बार आईपीएल का फाइनल खेलने उतरेगी। गुजरात ने 2022 के सीजन का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, शुक्रवार को क्वॉलिफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद गुजरात की टीम ने आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया है। गुजरात की टीम की सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ उसके गेंदबाजों का है, जिन्होंने एक करिश्मा भी कर दिखाया है।
दरअसल, आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जब एक ही टीम के तीन गेंदबाजों में एक सीजन में 20 या इससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा ने मिलकर ये रिकॉर्ड बनाया है। इन तीन गेंदबाजों ने आईपीएल के 16वें सीजन में 20 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं और इस समय तीनों पर्पल कैप की रेस में टॉप 3 में हैं।
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर एक पर मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने अब तक 28 विकेट निकाले हैं। वहीं, लिस्ट में दूसरा नाम अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान का है, जो 27 विकेट निकालने में सफल हुए हैं, जबकि लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहित शर्मा है, जो 24 विकेट चटकाने में सफल हुए हैं। पहली बार किसी टीम के तीन खिलाड़ियों ने 20 से ज्यादा विकेट निकाले हैं।
गुजरात टाइटन्स के लिए चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नूर अहमद हैं, जिन्होंने अब तक 12 मैचों में 14 विकेट निकाले हैं और वे इस सीजन में पर्पल कैप होल्डर्स की रेस में 15वें स्थान पर हैं। गुजरात को सफलता इन्हीं गेंदबाजों ने दिलाई है। एक तरह से एकछत्र राज जीटी के बॉलर्स का देखने को मिला है। इन्हीं तीन में से कोई एक गेंदबाज पर्पल कैप होल्डर बनने वाला है, क्योंकि बाकी गेंदबाज बहुत पीछे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।