Asia Cup 2018 India vs Pakistan: हांगकांग के जबड़े से जीत छीनने वाले खलील अहमद को इस वजह ने नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के ग्रुप ए का मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए, एक तो शार्दुल ठाकुर की जगह जसप्रीत...
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के ग्रुप ए का मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए, एक तो शार्दुल ठाकुर की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया और दूसरा खलील अहमद की जगह हार्दिक पांड्या को। खलील अहमद ने हांगकांग के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर जब गेंदबाजी में फेल हुए तो खलील ने ही भारत को विकेट दिलाए थे।
ऐसे में खलील को बाहर किया जाना फैन्स की समझ से बाहर है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन इंग्लैंड में कुछ खास नहीं रहा था, ऐसे में उनको खलील अहमद की जगह टीम में शामिल किया जाना थोड़ा अटपटा सा लग रहा है। चलिए हम आपको बताते हैं कि क्यों खलील अहमद पर हार्दिक पांड्या तरजीह दी गई है।
INDvPAK: भारत के सबसे बड़े फैन को पाकिस्तान के 'चचा' ने अपने खर्चे पर बुलाया दुबई
ind vs pak Asia Cup: काउंटडाउन शुरू, जानिए प्लेइंग XI से लेकर पिच और मौसम का मिजाज
दरअसल हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं, जबकि खलील अहमद महज तेज गेंदबाज के तौर पर खेलते हैं और उनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद करना थोड़ा ज्यादा हो जाता। इसके अलावा हांगकांग के खिलाफ टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैटिंग लाइन अप की भी कलई खुल गई थी। ऐसे में हार्दिक पांड्या के टीम में आने से बल्लेबाजी को भी मजबूती मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।