IPL Auction 2023 की 10 बड़ी बातें, जिन्होंने सभी को कर दिया हैरान
IPL Auction 2023 में कुछ ऐसी बातें देखने को मिलीं, जिन्होंने सभी को हैरान कर दिया। इस बार आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली भी देखने को मिली, जो साढ़े 18 करोड़ रुपये थी। ये सैम करन पर लगी।
IPL Auction 2023 खत्म हो चुका है, जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें उम्मीद से ज्यादा पैसा मिला, जबकि सैकड़ों खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन पर बोली ही नहीं लग पाई। इसके अलावा दर्जनों खिलाड़ी ऐसे रहे, जो अंडर द हैमर आए, लेकिन अनसोल्ड रहे। इनमें ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनकी बेस प्राइस एक करोड़ से ज्यादा थी। हालांकि, दर्जनों भारतीय खिलाड़ियों को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा। ऐसे में जान लीजिए कि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान कौन सी 10 बड़ी बातें रहीं, जिन्होंने सभी को हैरान किया।
1. सबसे महंगे बोली
आईपीएल 2023 के ऑक्शन की सबसे बड़ी बोली ही टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी बोली साबित हुई, जब पंजाब किंग्स ने सैम करन को साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके लिए मुंबई ने भी मोटी बोली लगाई।
2. ग्रीन पर मुंबई मेहरबान
मुंबई इंडियंस को एक विदेशी ऑलराउंडर चाहिए था। इसके लिए उन्होंने सैम करन पर भी बोली लगाई, लेकिन उन्होंने कैमरोन ग्रीन को साढ़े 17 करोड़ रुपये में खरीदा, जो वाकई में बड़ी डील थी, क्योंकि टीम के पर्स में कुल 21 करोड़ भी नहीं थे।
3. पूरन पर बरसा पैसा
आईपीएल ऑक्शन की चौंकानी वाली बिड वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को लेकर भी रही, जिन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा। पूरन ने शायद उम्मीद भी नहीं की होगी कि उन्हें इतना पैसा मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः IPL 2023 Auction के बाद ऐसी है 10 टीमों की फुल स्क्वॉड, आप भी देख लीजिए अपनी फेवरिट टीम की तस्वीर
4. स्टोक्स का जलवा कायम
बेन स्टोक्स आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेले थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपना नाम ऑक्शन में दिया था। हर किसी को उम्मीद थी कि उन पर बड़ी बोली लगेगी। ऐसा ही हुआ भी और सीएसके ने उनको 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा।
5. मुकेश की चांदी
आईपीएल ऑक्शन में एक भारतीय खिलाड़ी की भी किस्मत खुल गई। मुकेश कुमार को इंडियन टीम में शामिल होने का इनाम ऑक्शन में भी मिला, जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें साढ़े 5 करोड़ रुपये में खरीदा। उन पर पंजाब किंग्स ने भी बोली लगाई। सीएसके ने शुरुआत में ही उन पर बोली लगाई थी।
6. हैरी ब्रूक की धाक
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का जलवा भी ऑक्शन में देखने को मिला, जब शुरुआत में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके लिए अपनी तिजोरी खोल दी। उनको SRH ने 13 करोड़ 25 लाख में खरीदा, जो चौंकाने वाला सौदा रहा।
7. मुंबई खाली हाथ
आईपीएल के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा रहा होगा, जब मुंबई इंडियंस के हाथ खाली रह गए, क्योंकि टीम के पास 25वां खिलाड़ी खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। यहां तक कि किसी खिलाड़ी 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में भी टीम नहीं खरीद पाती, क्योंकि 5 लाख रुपये ही पर्स में बचे थे।
8. पंजाब का पर्स बाकी
पंजाब किंग्स की रणनीति आईपीएल ऑक्शन 2023 में क्या सिर्फ सैम करन को खरीदने की थी? ये बड़ा सवाल है, क्योंकि टीम के पास पर्स में अभी भी 11 करोड़ 20 लाख रुपये थे, लेकिन टीम ने सिर्फ 6 ही खिलाड़ी खरीदे और टीम में कुल 22 खिलाड़ी ही हैं।
9. इंग्लिश प्रीमियर लीग
भले ही इसे इंडियन प्रीमियर लीग कहा जाता हो, लेकिन एक पल को आईपीएल ऑक्शन 2023 में ऐसा लगा कि ये इंग्लिश प्रीमियर लीग है, क्योंकि सैम करन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक पर जो बोली लगी, वो हैरान करने वाली थी। 8 खिलाड़ी इंग्लैंड के बिके, जिनकी बेस प्राइस एक-एक करोड़ या इससे ज्यादा थी।
10. मयंक-मनीष को मिले खरीदार
पिछले सीजन के बाद मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मनीष पांडे को रिलीज कर दिया था। ऐसे में माना जा रहा था कि इन खिलाड़ियों को अच्छी रकम नहीं मिलेगी, क्योंकि ये फॉर्म में नहीं हैं। बावजूद इसके मयंक को 8.25 करोड़ SRH से और मनीष को 2.40 करोड़ दिल्ली कैपिटल्स से मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।