Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Steve Smith redeems himself with a stunning catch to dismiss KL Rahul after drops easy catch on first ball of the day 4

स्टीव स्मिथ से छूटा आसान सा कैच, लेकिन केएल राहुल को आउट करने के लिए पकड़ लिया हैरतअंगेज कैच; देखें वीडियो

  • स्टीव स्मिथ ने दिन की पहली गेंद पर केएल राहुल का आसान कैच छोड़ दिया था, लेकिन बाद में केएल राहुल को आउट करने के लिए उन्होंने ही एक शानदार कैच लपका। केएल राहुल ने 84 रन बनाए थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 12:14 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया की टीम को ब्रिसबेन टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल की पहली गेंद पर विकेट मिल सकता था, लेकिन उनके अनुभवी स्लिप फील्डर स्टीव स्मिथ ने कैच छोड़ दिया था। केएल राहुल का ये आसान कैच पता नहीं कैसे स्टीव स्मिथ से छूट गया। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि उन्होंने ही केएल राहुल को आउट करने के लिए एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा, लेकिन यह भी नहीं भूलना चाहिए कि स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ना ऑस्ट्रेलिया के लिए भारी पड़ सकता है। इसके पीछे कारण यह है कि जब केएल राहुल का कैच छूटा तो वे सिर्फ 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और जब आउट हुए तो उनका स्कोर 84 रन था।

अगर केएल राहुल दिन की पहली गेंद पर आउट हो जाते तो शायद मैच में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत हो जाती। केएल राहुल बाद में नाथन लियोन की गेंद को कट करने के चक्कर में स्लिप में आउट हुए। स्टीव स्मिथ ने अच्छी तरह से एंटिसिपेट करते हुए अपने दाहिने ओर जाकर एक हाथ से कैच पकड़ा। गेंद दाएं हाथ की हथेली पर लगी थी, लेकिन गेंद उनके हाथ से चिपक सी गई थी। ये देखकर उनको राहत जरूर मिली होगी, लेकिन कैच छोड़ने से कैच पकड़ने तक केएल राहुल ने 51 रन और बना लिए, जिससे भारत को फॉलोऑन टालने में थोड़ी सी मदद मिली। आप वीडियो देख सकते हैं।

स्मिथ के कैच छोड़ने वाला वीडियो

स्टीव स्मिथ का कैच पकड़ने वाला वीडियो

स्टीव स्मिथ की बात करें तो उनके लिए ये टेस्ट मैच बल्ले से बहुत अच्छा रहा है। वे लंबे समय के बाद शतक जड़ने में सफल हुए। वहीं, केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने अपना दूसरा अर्धशतक इस दौरे पर जड़ा है। वे भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जो इस दौरे पर दो अर्धशतक लगाने में सफल हुए हैं। एक-एक शतक यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने जड़ा है। रविंद्र जड़ा गाबा में अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें