Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Steve Smith on missing 10000 test runs by just one run against india

भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ क्यों चूके 10 हजारी आंकड़े से, हेजलवुड से भी है खास कनेक्शन

स्टीव स्मिथ को सिडनी टेस्ट में 10000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 38 रन चाहिए थे, लेकिन वह 37 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस खास उपलब्धि से चूकने के बावजूद उन्हें खुशी है कि ऑस्ट्रेलिया मैच जीत गया।

Namita Shukla Tue, 14 Jan 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on

सिडनी में अपने घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में 10,000 टेस्ट रन पूरे करने से एक रन से चूके ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करना अलग ही बात है और भारत के खिलाफ उनके दिमाग में यह आंकड़ा घूमता रहा। स्मिथ को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिये 38 रन की जरूरत थी लेकिन भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट में वह 37 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया ने वह टेस्ट छह विकेट से जीतकर एक दशक बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की।

स्मिथ ने सेन 1170 ब्रेकफास्ट शो पर कहा, ‘मैं आंकड़ों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता लेकिन 10,000 रन अलग बात है। ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे दिमाग में घूम रहा था। मैच से पहले मीडिया इस बारे में इतनी बात कर रहा था क्योंकि मैं उस आंकड़े के करीब था।’ ‘नंबर 38’ स्मिथ के दिमाग में इतना चल रहा था कि उन्होंने मजाक में कहा कि वह जोश हेजलवुड से हमेशा इसे जोड़कर देखेंगे क्योंकि हेजलवुड का जर्सी नंबर 38 है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था कि मुझे 38 रन चाहिए। मैं उस रात सोने गया तो हेजलवुड की शर्ट का पीछे का हिस्सा मुझे दिख रहा था क्योंकि उस पर 38 लिखा है। यह अजीब था क्योंकि यह मेरे दिमाग में लगातार घूम रहा था। खुशी की बात यह है कि हम मैच जीतने में सफल रहे लिहाजा यह मायने नहीं रखता था।’

ऑस्ट्रेलियाई टीम अब दो टेस्ट की सीरीज के लिये श्रीलंका का दौरा करेगा जिसका पहला टेस्ट 29 जनवरी से गॉल में खेला जाएगा। स्मिथ ने कहा, ‘सिडनी में अपने दोस्तों और परिवार के सामने इस आंकड़े तक पहुंचना शानदार होता लेकिन ऐसा हुआ नहीं । मैंने कभी सोचा नहीं था कि करियर में इस मुकाम तक पहुंच सकूंगा लेकिन यह सपना सच होने जैसा है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें